अवैध कोयला उत्खनन कर परिवहन करते एक डग्गी कोयला पकडाया, 4 के खिलाफ मामला दर्ज, 5 लाख से अधिक का कोयला व वाहन जप्त कर की कार्यवाही…
शहड़ोल जिले के ट्रान्सपोर्ट नगरी बुढार में कोयले का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते एक डग्गी कोयला जप्त कर बुढार पुलिस ने 4 लोगो कें खिलाफ़ मामला दर्ज किया है। पकड़ा गया अवैध कोयला सहित जप्त वाहन की अनुमानित कीमत 5 लाख से अधिक की बताई जा रही है।
बुढार थाना क्षेत्र के धनगंवा से कोयले का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते बुढार पुलिस ने एक डग्गी कों पकडा है। पकड़े गए डग्गी में लगभग 10 टन अवैध कोयला परिवहन किया जा रहा था, मुखबिर की सूचना पर बुढार पुलिस ने अवैध कोयला परिवहन करते डग्गी को जप्त कर डग्गी चालक सूरज विश्वकर्मा , व कोयला उत्खनन कर परिवहन करा रहे प्रताप सिंह , दुर्गा यदाव मनोज सिह के खिलाफ धारा 379, 414,4/21 खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की है। पकड़ा गया अवैध कोयला सहित जप्त वाहन की अनुमानित कीमत 5 लाख से अधिक की बताई जा रही है।