शिक्षक ने नाबालिग किशोरी को प्रेमजाल मे फँसाकर किया गर्भवती,रास्ते से हटाने जहरीला फल खिलाकर दी दर्दनाक मौत,फेका कुएँ में
सनसनीखेज मामले पर आरोपी पर 10 हजार का ईनाम घोषित कर बनाई गई थी एसआईटी
Khabarilal News : शहड़ोल जिले के जैतपुर थानां क्षेत्र के दरसिला चौकी अन्तर्गत ग्राम खांडा में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई थी दरअसल बीते 4 दिन से घर से बिना बताएं लापता हुई नाबालिग का शव गाव के पास ही कुएँ मे बुधवार को मिलने से गाँव मे हड़कंप मच गया। मामले को लेकर जहां परिजन कड़ी कार्यवाही की माँग करने लगे वहीं कॉंग्रेस ने आंदोलन की चेतवानी दे डाली।
बनाई गई एसआईटी-
गाँव मे ला एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए गाँव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक उपपुलिस अधीक्षक सहित 02 डीएसपी और 06 थाना प्रभारियाओं की टीम बनाकर तत्काल अज्ञात आरोपी पर 10 हजार का ईनाम घोषित कर दिया। और लगभग 06 संदेहियों को हिरासत मे लेकर कड़ी पूछताछ की गई।
मामले मे चौकने वाला हुआ खुलाशा :
दरअसल नाबालिग किशोरी के घर के बगल मे ही रहने वाले 29 वर्षीय शिवेंद्र सिंह कवर उर्फ गुड्डा नाबालिग के स्कूल मे बतौर अतिथि शिक्षक(Guest Teacher) के रूप मे कार्यरत था, उसी समय नाबालिग से नजदीकीय बढ़ाकर वह नाबालिग का शारीरिक शोषण करने लगा नाबालिग किशोरी जब प्रेग्नेंट हो गई तो उसने आरोपी पर शादी करने का दवाव बनाने लगी। 13 नवम्बर को दोनों के बीच इस बात को लेकर कहासुनी भी हो गई मामले को बिगड़ता देख आरोपी शिवेंद्र ने हत्या की साजिस रच डाली। और नाबालिग को पड़ोस के कुएं के पास की झाड़ी मे मिलने के बहाने बुलाया और उसे बहला फुसलाकर एक जहरीला जंगली फल खिला दिया ताकि उसे गर्भ से छुटकारा मिल जाए। आरोपी की बात मे आकर नाबालिग ने उस जहरीले फल को खा भी लिया और तड़प तड़प कर मर गई आरोपी ने उसे कुएं मे डालकर मौके से भाग निकला।
घटना के 4 दिन बाद पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए हत्या के मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया और आरोपी को न्यायालय मे पेश कर दिया जहां से उसे सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।