प्याज की फसल की आड़ में मैहर के अमरपाटन में चल रही थी अफीम की खेती 5 हजार 52 पौधे हुए जप्त
- अमरपाटन में पकड़ी गई अफीम की खेती
- सुआ गांव में हो रहा था अवैध काम
- 1 क्विंटल 63 किलो से ऊपर जप्त किए गए पौधे
मैहर जिले के अमरपाटन में अवैध रूप से अफीम की खेती करने का मामला सामने आया है। राजस्व विभाग अधिकारी एवं थाना अमरपाटन की संयुक्त टीम ने दबिश देकर इस सनसनीखेज मामले का खुलासा किया। अमरपाटन थाना क्षेत्र के सुआ गांव में एक किसान परिवार के द्वारा अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही थी जिसे फिलहाल जप्त कर मामले की विवेचना की जा रही है।
प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी किसान के द्वारा प्याज की फसल के साथ ही अफीम के पौधे लगाए गए थे जिन्हें जप्त कर लिया गया है जब अफीम का वजन लगभग 1 क्विंटल 63 किलो से ऊपर के आसपास है पुलिस ने आरोपी पर नारकोटिक्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीवध्द कर गिरफ्तार कर लिया है।
तहसीलदार आरडी साकेत ने बताया कि सुआ गांव में अवैध रूप से अफीम का कारोबार चल रहा है इसके संबंध में सक्षम अधिकारियों के साथ मौका मुआयना करने पर वास्तविकता का पता चला और मौके से अफीम के हरे पौधे जप्त किए गए हैं।
अमरपाटन एसडीओपी शिव प्रताप सिंह ने बताया की मुखबिर द्वारा सूचना मिलती की के सुवा गांव में अफीम की खेती की गई है जिसके पौधे भी तैयार हो गए है तहसीलदार के साथ संयुक्त टीम ने खेत पहुंचकर उन पौधे को जप्त कर उखाड़ लिया गया है इनका वजन 1 क्विंटल 63 किलो से ऊपर पाई गई है 15 डिसमिल क्षेत्र में खेती की जा रही थी जिसमे 5 हजार 52 पौधे जप्त किए है जिसमें एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है जिस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.