Police Constable : रीवा के पुलिस महकमे को एक बार फिर शर्मसार होना पड़ा जब पुलिस विभाग का एक Constable की शिकायत महिला थाने पहुंची एक रेप पीड़िता ने अपनी आप बीती बताई की पिछले दो सालों से ये दरिंदा सदी का झांसा दे कर उसके साथ रेप करता रहा। जिसे पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आज जेल भेज दिया।
रीवा जिले में Police Constable के द्वारा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता था, पीड़िता के द्वारा महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई गई, चुकी मामला पुलिस विभाग से जुड़ा हुआ था इस लिए पुलिस ने आनन-फानन में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी को धर दबोचा, दरसल मामला रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र का है। जहां की रहने वाली युवती के साथ विगत 2 वर्षों से शादी का झांसा देकर पुष्पेंद्र साकेत जो की कृष्णा नगर कोतवाली थाना क्षेत्र का रहने वाला था पीड़िता का शारीरिक शोषण कर रहा था और बाद में शादी करने से इनकार कर दिया,जिसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई तो महिला थाना प्रभारी ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया, जिसे न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है।
पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन (SP Navneet Bhaseen) ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पीडिता की शिकायत पर आरोपी Police Constable के खिलाफ महिला थाने में धारा 376 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया हैं. साथ ही उक्त Police Constable को निलंबित कर दिया गया हैं.