MP Crime : सिवनी शहर के भैरोगंज उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य द्वारा आदिवासी छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है.परिजनों और छात्रा की लिखित शिकायत के बाद महिला थाने की पुलिस ने उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य महेश कुमार गौतम के खिलाफ छेड़खानी एससी एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.प्राचार्य द्वारा छात्रा के साथ छेड़खानी की करतूत पता चलने के बाद बच्चों में भी आक्रोश है.
अकेले पाकर करता था छेड़खानी :
अतरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम कुमार मरावी ने बताया कि उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य महेश कुमार गौतम द्वारा नाबालिग छात्रा को अकेला पाकर उसके साथ दुर्व्यवहार कर अश्लील हरकते की शिकायत छात्रा के द्वारा अपने परिजनों के साथ महिला थाने में पहुचकर शिकायत दर्ज करवाई गई है, छात्रा के कथन और प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपी प्राचार्य के खिलाफ 354,पास्को एक्ट एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निरोधक) अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है.