क्राइममध्य प्रदेशस्टेट न्यूज

Shahdol में फरार वारंटी को पकड़ने गए ASI Mahendra को रेत माफिया ने कुचला मौके पर हुई मौत

अवैध रेत का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर ने एएसआई को कुचला, मौके पर हुई एएसआई महेंद्र बागरी की दर्दनाक मौत, फरार वारंटी को पकड़ने गए थे एएसआई बागरी, 2 अन्य पुलिसकर्मी भी साथ में थे मौजूद, तभी सामने से आ रहा था अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर, एएसआई ने ट्रैक्टर को रोकने का किया प्रयास, चलती ट्रैक्टर से नीचे कूद गया चालक, अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एएसआई बागरी को कुचला, मौके पर हुई एएसआई महेंद्र बागरी की मौत, ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ौली गांव की घटना,

हाल में रेत का अवैध उत्खनन रोकने गए पटवारी को रेत माफियाओ ने ट्रेक्टर से कुचल कर दी थी हत्या,

2 दिन पूर्व इसी क्षेत्र में खनिज टीम के साथ हुई थी बदसलूकी, अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर छुड़ा ले गया था खनन माफिया, खनिज विभाग की शिकायत के बाद 24 घंटे बाद पुलिस ने किया था एफआईआर

अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ने एएसआई को रौंदा: फरार वारंटी को पकड़ने गया था एएसआई, रेत का अवैध परिवहन देख रुकवा रहा था ट्रैक्टर तभी चालक ने एएसआई को कुचला, मौत

 

पुलिस को कुचलने वाला आरोपी गिरफ्तार मास्टर माइंड फरार

शहड़ोल में रेत माफियाओ के हौसले इतने बुलंद है कि पुलिस पर गाड़ी चढ़ाकर हत्या करने से बाज नही आ रहे है। ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली घटना शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र से सामने आई है। जंहा वारेंटी तामील करने गए पुलिसकर्मियों पर रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रेत माफियाओ ने ट्रेक्टर से कुचल दिया ,जिससे इस घटना में एक ASI की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी मौका देख कर वहां से बच निकले इस इस घटना के बाद पुलिस ने ट्रेक्टर चालक व रेत माफिया पिता पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वही आरोपी चालक व रेत माफिया पुत्र को गिरफ्तार कर लिया जबकि इस घटना का मुख्य मास्टर माइंड रेत माफिया फरार है ,जिसकी पुलिस तलास कर रही वही फरार आरोपी के ऊपर ADGP ने 30 हजार के इनाम की घोषणा की है। आपको बता दे कि इसी तरह रेत का अवैध उत्खनन रोकने गए एक पटवारी को भी रेत माफियाओ ने कुचल कर हत्या कर दी थी…

 

मास्टरमाइंड सुरेंद्र सिह पर 30 हजार के इनाम की घोषणा

ब्यौहारी थाने में पदस्थ ASI महेंद्र बागरी अपने साथी ASI गया प्रसाद कन्नौजी व आरक्षक संजय दुबे के साथ देर रात फरार वारेंटी पकड़ने के लिए गए थे ,जंहा संमधिन नदी से रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहे ट्रेक्टर चालक राज रावत कोल को ASI महेंद्र बागरी ने रोका और पूछ ताछ कर ही रहे थे कि चालक ने तेज रफ्तार ट्रेक्टर से उनको कुचलते हुए निकल गया ,जिससे ASI महेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, इस दौरान ASI गया प्रसाद कन्नौजे तत्काल ट्रेक्टर चालक को पकड़ लिया, इस पूरे मामले में ब्यौहारी पुलिस ने ट्रेक्टर चालक राज रावत कोल व रेत माफिया पुत्र आशुतोष सिह व माफिया पिता सुरेंद्र सिह के खिलाफ धारा 302,379,414,34 ,4/21 खान एवं खनिज अधिनियम 201,47 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी ट्रेक्टर चालक व रेत माफिया पुत्र आशुतोष सिह को गिरफ्तार कर लिया है । जबकि रेत माफिया मास्टरमाइंड सुरेंद्र सिह फरार है। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है न वही ADG ने फरार आरोपी के खिलाफ 30 हजार के इनाम की घोषणा की है। इस घटना क्रम का मास्टर माइंड रेत माफिया सुरेंद्र सिह के खिलाफ पूर्व में अवैध रेत चोरी के खिलाफ पूर्व में कई मामले कायम है।

ASI महेंद्र बागरी के पहले माफियाओं ने कुचला था पटवारी को 

आपको बता दे कि रेत उत्खनन की कार्यवाही करने गए अधिकरियो को ट्रेक्टर से कुचल कर हत्या करने का यह कोई पहला मामला नही है बल्कि हाल में ही इसी तरह रेत का उत्खनन रोकने गके पटवारी पर रेत माफियाओं ने ट्रेक्टर से कुचल कर हत्या कर दी थी ,तो वही दो दिन पहले अवैध रेत की कार्यवाही कर रेटबका ट्रेक्टर जप्त कर ले कर जा रहे अवैध रेत से लदे ट्रेक्टर को खनिज विभाग के अमले के कब्जे से माफियाओ ने रेत की गाड़ी छुड़ाकर भाग गए थे, जिनके खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ था ,

वही इस पुरे इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी ASI व आरक्षक ने आंखों देखा हाल बताया तो वही म्रतक ASI के परिजनों ने भी अपनी आप बीती बताई,

शहडोल में रेत माफिया के हौसले इस कदर बुलंद है कि अब कार्यवाही करने गए पुलिस अधिकारी व प्रशासनिक अधिकरियो पर हत्या करने से बाज नही आ रहे बल्कि इस तरह की घटनाओं का लगातार पुनरावृति हो रही है।

Article by Ajay

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: NWSERVICES Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker