Rapido driver पानी पीने के बहाने घुसा घर में कर ली चोरी हुआ गिरफ्तार
- शहर में लगातर नशे के चलते हो रही आपराधिक वारदात
- लसुड़िया पुलिस ने की है कार्यवाही
- सीसीटीवी में घर में प्रवेश करते कैद हुआ था बदमाश
- पुलिस दोनो पकड़ाए युवकों से कर रही पूछताछ
- शिवम और निखिल नामक युवक को पकड़ा गया
- दोनों युवक विदिशा जिले के रहने वाले हैं
इंदौर में विदिशा से आए हुए युवकों द्वारा मकान मालिक से पानी मांगने के बहाने घर में प्रवेश कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर दो युवकों को गिरफ्तार किया है और उनसे तमाम पहेलियां को लेकर पूछताछ में जुटी हुई है…।
पूरे मामले में अभिनव विश्वकर्मा डीसीपी द्वारा बताया गया कि पिछले दिनों लसूडिया थाना क्षेत्र में रहने वाले राजशेखर दत्त द्वारा शिकायत की थी कि उन्होंने अन्य स्थान पर जाने के लिए रैपीडो वहां बुक किया था लेकिन अन्य काम आने के कारण उन्होंने रैपीडो वाहन चालक को मना कर दिया था जिसके बाद रिपोर्ट वाहन चालक उनके घर में अपनी मांगने के दो बहने प्रवेश कर गया और मोबाइल फोन और अन्य सामान चोरी कर फरार हो गया था.
पूरे मामले में पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर रैपीडो वाहन चालक शिवम और निखिल नामक युवकों को पकड़ा गया है पकड़े दोनों युवक मादक पदार्थ का सेवन करते हैं और इसी के कारण उन्होंने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया था पुलिस तमाम पहलुओं को लेकर पूछताछ कर रही है तुम ही बताया जा रहा पिछले कई दिनों से वह खंडवा नाका में रहकर रैपीडो वाहन चलाते हैं और नशे की पूर्ति करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं ।