दो बाइकों की भिड़ंत के बाद भीड़ ने स्कूटी चालक को पीट-पीटकर उतार दिया मौत के घाट
Highlights
- दुर्गा नगर क्षेत्र में दो बाइकों की आपस में भिड़ंत होने के बाद एक व्यक्ति के साथ कुछ लोगों ने की मारपीट
- व्यक्ति की इलाज मिलने से पहले ही हुई मौत परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मारपीट करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग
- आज मेडिकल कॉलेज में पीएम के दौरान बिना गिरफ्तारी के शव लेने से किया इनकार
- काफी समझा इसके बाद परिजन मृतक के शव को लेकर कफन दफन करने ले गए
- मृतक एसएटीआई कॉलेज में इलेक्ट्रॉनिक्स डिपार्टमेंट में करते थे काम
कल शाम 6 बजे के लगभग विदिशा सिविल लाइन थाना क्षेत्र के दुर्गा नगर इलाके में एक स्कूटी और बाइक की आपस में भिंडत हो गई थी…. इसके बाद बाइक सवार युवक और उनके बुलावे पर आए कुछ अन्य युवकों ने स्कूटी सवार 48 वर्षीय एसएटीआई कॉलेज में काम करने वाले मोहम्मद अजीज के साथ मारपीट कर दी…
परिजनों का आरोप है कि युवकों द्वारा उनका गला दबाया गया… छाती पर लात मारी गई और गुप्तांगों को भी चोट पहुंचाई गई…. इस घटना के बाद मोहम्मद अजीज के परिचित उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे.. जहां डॉक्टर घोषित कर दिया… इसके बाद ही मोहम्मद अजीज के परिजन सिविल लाइन थाना में इकट्ठा होने लगे… उन्होंने बताया कि युवकों द्वारा मारपीट करने के बाद मोहम्मद अजीज की स्कूटी को आरोपी सिविल लाइन थाने ले गए और वहां खड़ा कर दिया उनके साथ एक युवती भी थी… इस पूरे मामले को लेकर परिजनों ने पांचो आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है
इस बीच आज मेडिकल कॉलेज में पीएम के दौरान परिजनों ने पांचो आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक शव न लेने की बात कही… पुलिस की काफी समझाईस और बयानों के आधार पर आगे कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद परिजन माने और शव को कफन दफन के लिए लेकर गए.. परिजनों ने इस मामले में हत्या की बात करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की… पुलिस ने एक आरोपी को पूछताछ के लिए पकड़ा भी है.. वहीं इस पूरी घटना को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक का तो सिंह का कहना है कि घटना की बारीकी से जांच की जा रही है… एक्सीडेंट और मारपीट वाले स्थान पर सीसीटीवी फुटेज भी निकाले जा रहे हैं…. परिजनों को समझाईस और आश्वासन दिया गया है… विधि संवत कार्रवाई की जाएगी मौत की सही वजह पीएम में सामने आएगी