किराना दुकान संचालक की बेटी ने किया कमाल बन गई Deputy Collector
होनहार स्टूडेंट का MPPSC में सेलेक्शन पूजा चौहान बकतरा का एसडीएम बनने पर परिवार वा क्षेत्र का नाम रोशन किया है ।ग्राम बकतरा के किराना व्यापारी राजेंद्र सेठ की बेटी पूजा चौहान ने पूरे जिले का नाम किया रोशन पूजा चौहान ने मध्य प्रदेश सिविल सेवा आयोग में थर्ड रैंक प्राप्त करके डिप्टी कलेक्टर पद प्राप्त किया ।
क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली पूजा चौहान को बधाई देने के लिए सोसल मीडिया पेल्टफार्म पर सभी क्षेत्रवासियों वा पारिवारिक लोगो रिश्तेदार ने फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप के माध्यम से शुभकामनाएं दी उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।
ग्राम बकतरा में पूजा चौहान के डिप्टी कलेक्टर बनने पर ग्राम बकतरा में हर्ष की लहर छा गई । इसी बीच उनके बकतरा गृह नगर पहुंचने पर बड़े ही धूमधाम से ग्राम वासियों द्वारा जुलूस निकाला गया वा सभी लोगो ने उनका हार फूल मालाओं से स्वागत किया। फटाके छोड़ कर अपनी ग्राम की बेटी के एस डी एम बनने की खुशी जाहिर की उनके साथ उनके पिता राजेंद्र सेठ चाचा गुड्डू सेठ राजेश रोकड़िया पत्रकार सोनू चौबे अजय दुबे पंडित मदन भार्गव विनीत भार्गव, अभिषेक शर्मा ,दिनदयाल विश्वकर्मा, बादामी लाल जी मास्टर साहब और भी सभी ग्रामवासी उनके साथ जुलूस में साथ चले।