गिरीश लालवानी ऑनलाईन क्रिकेट का सट्टा खिलाते गिरफ्तार, 2 मोबाईल एवं नगद 4 हजार 600 रूपये जप्त
जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्री उदयभान बागरी के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना गोराबाजार की टीम द्वारा ऑन लाईन सट्टा खिलाने वाले 1 सटोरिये को पकडा गया है।
थाना प्रभारी गोराबाजार नेहरू सिंह खण्डाते ने बताया कि दिनाँक 14-6-24 की रात्रि में क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि मॉ नर्मदा होम्स कालोनी कजरवारा रोड पर एक व्यक्ति ऑईडी के माध्यम से क्रिकेट का ऑन लाईन सट्टा खिला रहा है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना गोराबाजार की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर मॉ नर्मदा होम्स कालोनी के गेट के आगे कजरवारा रोड में दबिश दी गई जहाँ एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा जिसने पूछताछ पर अपना नाम गिरीश उर्फ शनि लालवानी उम्र 34 वर्ष निवासी मॉ नर्मदा सिटी होम्स कजरवारा रोड गोराबाजार बताया जो 2 मोबाईल लिये हुये मिला, मोबाईल चैक करने पर स्काई एक्सचेंज आई में महादेव गु्रप रायपुर से आईडी लेकर ऑन लाईन सट्टा खिलाते मिला, आरोपी से रीयल मी एवं आईएमआई कम्पनी के 2 मोबाईल, 1 डायरी जिसके पन्ने में सट्टे का हिसाब लिखा है, तथा नगद 4600 रूपये जप्त करते हुये सटोरिये के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एवं 66 डी आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उल्लेखनीय भूमिका:
सटोरिये केा पकड़ने में क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक भोला प्रसाद मरावी, सहायक उप निरीक्षक विश्वेश्वर वर्मा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक संजय मिश्रा, आरक्षक रंजीत यादव, मोह. इस्माईल, प्रमोद सोनी की सराहनीय भूमिका रही।