नीमच। शनिवार अल सुबह नीमच के सगराना घाटी पर एक दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला। जहां अजमेर की ओर जा रही पिकअप सड़क किनारे खड़ी थी । इसी दौरान पुलिस की गश्त करने वाली पुलिस की गाड़ी भी मौके पर रुकी और उनसे पूछताछ कर रही थी ।
इसी दौरान पीछे से तेजी से आ रहे आईसर ट्रक ने पुलिस के वाहन व पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी घटना में पुलिस वाहन के चालक व पिकअप में सवार दो लोगों की मौत हो गई। वहीं पुलिस वाहन में सवार दो पुलिसकर्मी सहित पिकअप में सवार पांच लोग गंभीर घायल हो गए जिन्हें तत्काल नीमच जिला चिकित्सालय ले जाया गया घटना के बाद मौके से आयशर ट्रक चालक फरार हो गया ।