MP Crime : चेहरा ढक कर घूमने वालों पर पुलिस रखेगी नजर संदिग्ध पकडे जाने पर होगी कार्यवाही  - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

MP Crime : चेहरा ढक कर घूमने वालों पर पुलिस रखेगी नजर संदिग्ध पकडे जाने पर होगी कार्यवाही 

MP Crime : अपराधियों के मकसूदन को नाकाम करने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस लगातार काम करती है.और समय-समय पर मध्य प्रदेश वासियों को आगाह करके ऐसे तमामअपराध से जुड़े विषयों पर चर्चा करती है ताकि भविष्य में कोई घटना ...

Photo of author

आदित्य

आदित्य

Published on:

MP Crime : चेहरा ढक कर घूमने वालों पर पुलिस रखेगी नजर संदिग्ध पकडे जाने पर होगी कार्यवाही 

MP Crime : अपराधियों के मकसूदन को नाकाम करने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस लगातार काम करती है.और समय-समय पर मध्य प्रदेश वासियों को आगाह करके ऐसे तमामअपराध से जुड़े विषयों पर चर्चा करती है ताकि भविष्य में कोई घटना घटित होने से पहले हीप्रकाश में आ जाए.इन दिनों पुलिस ने एक मुहीम छेड़ रखी है, विगत दिनों में यह देखने में आया है कि कुछ लोग अपराध करने के आशय से अपनी पहचान छुपाने हेतु चेहरा ढककर घूमते हैं, अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं। महिलाओं एवं बच्चों द्वारा भी असहज महसूस किया जा रहा है। अपराधों को रोकने हेतु यह एडवाइजरी महत्वपूर्ण हैं। छतरपुर पुलिस द्वारा ऐसे संदेहास्पद व्यक्तियों से सतर्कता हेतु एडवाइजरी जारी की जा रही है-

MP Crime : चेहरा ढक कर घूमने वालों पर पुलिस रखेगी नजर संदिग्ध पकडे जाने पर होगी कार्यवाही

  • ऐसे संदेहास्पद व्यक्तियों द्वारा दुकानों में जाकर संपत्ति संबंधी गतिविधियों को अंजाम दिया जा सकता है, दुकान संचालक से अपील है कि ऐसे व्यक्तियों के दुकान पर आने पर परिचय अवश्य लेवें।
  •  ऐसे व्यक्ति चोरी जैसे अपराध करने से पूर्व रेकी करने भी आ सकते हैं।
  • विद्यालय, कोचिंग एवं शैक्षणिक संस्थान संचालक परिसर के आसपास ऐसे संदिग्ध व्यक्तियों के आवागमन की जानकारी अवश्य एकत्रित करें।
  •  एकत्रित जानकारी पुलिस के साथ साझा करें, संदिग्ध परिस्थिति या अवस्था पाए जाने पर पुलिस को तत्काल सूचित करें।
  •  फट्टा, मॉस्क, गमछा या डूपट्टा से मुंह ढककर ना घूमे, पहचान ना छुपाए। ऐसा करते पाए जाने पर जांच होगी, संलिप्तता पाए जाने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
RNVLive

आदित्य

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।

error: NWSERVICES Content is protected !!