बोरगांव बुजुर्ग में दो सराफा दुकानों पर देर रात चोरों ने बोला धावा
बोरगांव बुजुर्ग में देर रात चोरों ने दो ज्वेलर्स की दुकानों को बनाया निशाना…पहले शटर उचकाकर दुकान में घुसे फिर दुकान में रखा सोना – चांदी पर किया हाथ साफ…चोरों की घटना सीसीटीवी में हुई कैद…फिलहाल चोरी के माल का आकलन किया जा रहा है…पुलिस कर रही मामले की जांच.
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के बोरगांव बुजुर्ग में दो सराफा दुकानों पर शनिवार देर रात चोरों घुस गए और दुकान में रखें सोने_ चांदी के गहने पर हाथ साफ किया। बोरगांव बुजुर्ग में चोरी की अब तक की यह सबसे बड़ी वारदात बताई जा रही है। हालांकि अभी तक यह क्लियर नहीं हुआ है की चोरों ने दुकान से कितने का माल चोरी किया है। वही चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है इसके आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
खंडवा के बोरगांव बुजुर्ग में शनिवार रात को चोरों ने दो सराफा की दुकानों को अपना निशाना बनाकर लाखों के गहने चुरा लिए। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। गांधी चौक पर आमने सामने स्थित प्रकाश सोनी की जयदीप ज्वेलर्स और सीताबचंद सोनी की चंचल ज्वेलर्स दोनों दुकानों पर बेखौफ वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक से फरार हो गए।
पुलिस और फोरेंसिक टीम बदमाशों की तलाश में जुटी है। पंधाना थाना क्षेत्र के बोरगांव में शनिवार देर रात आठ से दस नकाबपोश बदमाश सराफा दुकानों के शटर और चैनल तोड़कर सोने चांदी के जेवरत लेकर फरार हो गए। सीसीटीवी में दिखाई दे रहे आधा दर्जन चोर, पहले शटर उचकाकर दुकान में घुसे और धीरे-धीरे करके दुकान के माल पर हाथ साफ कर दिया। दोनो दुकानों से कितने रुपए का माल चोरी हुआ है क्या-क्या चोरी हुआ है इसका आकलन अभी किया जा रहा है। लेकिन ये माना जा रहा है की ये चोरी लाखो की चोरी हो सकती है । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
एएसपी महेंद्र तारनेकर ने बताया की पुलिस मौके पर है। हर एंगल से चोरों की तलाश की जा रही है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर है। साइबर टीम भी एक्टिव है जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। लगातार पुलिस टीम इस पर काम कर रही है।