क्राइम

यूट्यूब से सीखकर बना रहा था नकली नोट हुआ गिरफ्तार

धर्मेन्द्र साहू/ सिंगरौली

कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के लालच इंसान को अपराध की और ले जाती है.पैसा कमाने के कई अच्छे तरीके हैं और कई दो नंबर के रास्ते भी हैं.दो नंबर के रास्ते सिर्फ अपराध की और ले जाते हैं और उनकी जगह सलाखों के पीछे होती है.ताजा मामला मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले का है जहां एक युवक पैसा कमाने की चाह में पैसा ना कमा कर पैसा छापने की सोचने लगा.उसने यूट्यूब में नकली नोट बनाने का तरीका भी सीख लिया और उसे मार्केट में खपाने भी लगा.लेकिन पुलिस की मुस्तैदी उसे पर भारी पड़ गई और वह सलाखों के पीछे पहुंच गया आइए पढ़ते हैं पूरा मामला

यूट्यूब से सीखकर बना रहा था 100,200और 500 के नकली नोट हुआ गिरफ्तार

मामले का संक्षिप्त विवरणः-

विगत कुछ दिनों से थाना प्रभारी विन्ध्यनगर अर्चना दिवेदी को इस बात की खबर मिल रही थी की क्षेत्र में एक व्यक्ति नकली नोटों को खपाने का प्रयास कर रहा है। जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाकर एक टीम सिविल ड्रेस में बाजार में तैनात की गई थी, जो इस बात की पतासाजी में गंभीरता से लगी हुई थी, जिस पर आज दिनांक 12-09-2024 को मुखबिर द्वारा जानकारी मिली कि एक व्यक्ति ढोंटी गांव में नकली नोटों की खेप पहुचाने आने वाला है, सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा एक टीम उप निरीक्षक संदीप नामदेव के साथ ढोंटी गांव में भेजी गई, जहां संदेही के मिलने पर मौके पर ही पूछताछ की गई व तलासी ली गई, तो उसके पास 100 एवं 200 रुपये के नकली नोट मिले जिस संबंध में आरोपी से नाम पता पूछा गया जो अपना नाम चिन्टू उर्फ दिनेश साकेत पिता अयोध्या साकेत उम्र 25 वर्ष निवासी बनौली (खुटार) थाना बैढ़न का रहने वाला बताया तथा घर पर ही उक्त नकली नोटों को प्रिन्टर से प्रिन्ट कर बाजार में खपाने की बात बताया, जो आरोपी के बताये मुताबिक उसके घर बनौली से कलर प्रिंटर, लैपटाप, कागज एवं नोट तैयार करने में काम आने वाले उपकरणों को जप्त किया गया। आरोपी के घर से 500 के 4, 100 के 110, 200 के 127 नकली नोट बरामद किये गये हैं, जिन्हें आरोपी नकली के रूप में बाजार में चलाने के फिराक में था, आरोपी द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा 50 रुपये के नकली नोट भी तैयार किये गये थे, जिसे वह छोटे दुकानदारों को देकर सामान ले लेता था, चूंकि नोट कम मूल्य वर्ग के थे, इसलिये दुकानदार भी ज्यादा चेक नहीं करते थे। आरोपी से जप्त नकली नोट पर थाना विन्ध्यनगर में अपराध धारा 180, 181, 182 बीएनएस के तहत कार्यवाही कर आरोपी से यह जानकारी ली जा रही है कि उक्त मामले में उसके द्वारा कितने रुपये की नोट प्रिंट किये गये और उसे कहां कहां खपाया गया ।

आरोपी का नाम एवं जप्त मशरुका का विवरण

नाम आरोपी- दिनेश उर्फ चिन्टू पिता अयोध्या प्रसाद साकेत उम्र 25 वर्ष निवासी बनौली खुटार  थाना माड़ा जिला सिंगरौली (म.प्र.)

जप्त मशरुका – आरोपी के पास से कलर प्रिंटर, लैपटाप, कागज एवं नोट तैयार करने में काम आने वाले उपकरण एवं 100 रुपये के 110 नकली नोट,  200 रुपये के 127 नकली नोट,  500 रुपये के 4  नकली नोट कुल 38,400/- रुपये के नकली नोट जप्त किये गये।

यूट्यूब पर वीडियो देख आरोपी ने बनाये नकली नोट

आरोपी चिन्टू उर्फ दिनेश के द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा यूट्यूब में नकली नोट तैयार करने का वीडियो देखा था, उसी वीडियो को लगातार कई बार देखते रहने से आरोपी के दिमाग में नकली नोट तैयार करने का आइडिया मिला और इसी के लिये उसने सबसे पहले रंगीन प्रिंटर खरीदा था। 

उक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण योगदान 

निरीक्षक अर्चना द्विवदी, उनि.संदीप नामदेव, शीतला यादव, सुधाकर सिंह चौकी प्रभारी खुटार, सउनि.सुनील दुबे, प्र.आर.पंकज सिंह, हेमराज पटेल, नितिन गौतम, रामनिरंजन वैश्य, चौकी खुटार से प्र.आर.राय सिंह, कुलदीप शर्मा, आर.प्रदीप सिंह व गौरव यादव, म.आर.रानू सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: NWSERVICES Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker