Lokayukt Karywahi : मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर लोकायुक्त की कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोरी का खेल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला कटनी जिले के बरही तहसील का है,जहाँ 5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पटवारी को जबलपुर लोकायुक्त ने गिरफ्तार किया है आपको बता दें नामांतरण को कंप्यूटर में चढ़ाने की एवज पर पैसे की मांग की गई थी जिसे आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है
जबलपुर लोकायुक्त पुलिस बरही तहसील में पदस्थ पटवारी जयप्रकाश सिंह को 5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया साथी पुलिस के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि आरोपी पटवारी के द्वारा राजकिशोर से नामांतरण के दस्तावेजों को कंप्यूटर में चढ़ाने की आवाज पर 5000 की रिश्वत की मांग की गई थी जिसकी शिकायत आवेदक के द्वारा की गई थी आज बड़ी तहसील में आरोपी पटवारी जेपी सिंह को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही उनसे ₹5000 भी बरामद किए गए हैं