मध्य प्रदेशस्टेट न्यूज
Satna में Gas Cylinder फटने से गृहस्ती का सामान जलकर हुआ खाक
सतना जिले की कोठी थाना अंतर्गत रनेही गांव में गैस सिलेंडर फटने का मामला सामने आया है। जहाँ रनेही निवासी नरेंद्र तिवारी बबलू के घर में गैस सिलेंडर फटने की वजह से आग लग जाने के कारण घर में रखा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया, घर के मालिक ने बताया कि सिलेंडर फटने से उनके घर का सारा सामान जल कर राख हो गया और लगभग लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड नें ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
गौरतलब है कि भीषण गर्मी में घर में खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई, जिसके बाद अचानक सिलेंडर फट गया और आग की तेज लपटें उठने लगी। इस हादसे में किचन का सामान जलकर खाक हो गया। वहीं, परिवार के लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। राहत की बात है कि आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।