IND vs BAN T20 क्रिकेट मैच टिकट ब्लैक करते हुए 3 गिरिफ्तार  - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

IND vs BAN T20 क्रिकेट मैच टिकट ब्लैक करते हुए 3 गिरिफ्तार 

Sub Editor

IND vs BAN T20 क्रिकेट मैच टिकट ब्लैक करते हुए 3 युवक गिरिफ्तार 
whatsapp

IND vs BAN T20 क्रिकेट मैच टिकट ब्लैक करते हुए 3 गिरिफ्तार : ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने T20 भारत-बांग्लादेश क्रिकेट मैच के टिकट ब्लैक करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से आठ टिकट बरामद किए गए हैं जिनकी कीमत लगभग 11 हजार रुपए बताई गई है। वहीं दो हजार रुपए नकद भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है

रूप सिंह स्टेडियम पार्क के पास हुई गिरिफ्तारी

IND vs BAN T20 क्रिकेट मैच टिकट ब्लैक करते हुए 3 युवक गिरिफ्तार 

दरअसल ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस को सूचना मिली थी कि 6 अक्टूबर यानी आज आयोजित होने जा रहे भारत- बांग्लादेश T20 क्रिकेट मैच के टिकटों का ब्लैक किया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर स्थानीय रूप सिंह स्टेडियम पार्क के पास कुछ युवकों को T20 क्रिकेट मैच के टिकट बेचते हुए गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने एक आरक्षक को ग्राहक बनाकर मौके पर भेजा

पुलिस ने तीनों युवकों को अपने जाल में फंसाने के लिए ग्राहक बन कर एक युवक से संपर्क किया था। यह युवक अपने दो साथियों के साथ एक स्कूटर पर वहां आया था। जबकि क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक आरक्षक को ग्राहक बनाकर मौके पर भेजा था। जैसे ही युवकों ने क्राइम ब्रांच के आरक्षक को ग्राहक समझकर टिकट सौंपा उसी समय पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

 ब्लैक करने के लिए ही यह टिकट खरीदी 

पकड़े का युवकों ने अपने नाम कृष्ण शर्मा,अमृत दुसेजा और अमन शर्मा बताएं हैं। जोकि तीनों ही युवक ग्वालियर के रहने वाले हैं इन लोगों के द्वारा कुछ टिकटों को पहले ही ब्लैक कर चुके हैं। तीनों युवकों से टिकट रखन और बेचने के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्होंने ब्लैक करने के लिए ही यह टिकट खरीदे थे। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। उनसे और भी पूछताछ की जा रही है

 

IND vs BAN T20 क्रिकेट मैच ग्वालियर
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!