उमरिया जिले के चंदिया थानांतर्गत बाका रामपुर के पास मौजूद ग्राम छोट बरही से एक 9 वर्षीय बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 7 मार्च की शाम 4:30 पर जब बच्ची चंदिया नगर परिषद के पास स्थित माध्यमिक विद्यालय से छुट्टी होने के पश्चात अपने गांव छोट बरही आ चुकी थी। तभी अज्ञात बाइक सवार के द्वारा जबरन उक्त बच्ची को अपनी बाइक में बैठा लिया गया। जब यह घटना घटित हो रही थी तो बच्ची के दादा जी घटना को अपने खेत से देख रहे थे। वहां से बच्ची के दादाजी आवाज दे रहे थे और यहां से बच्ची आवाज दे रही थी लेकिन शातिर बाइक सवार धौरखोह सलैया की ओर बाइक से भाग गया।
घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू को लगी है। पूरे जिले में नाकेबंदी कर दी गई है। साथ ही जिले की सीमा से लगे जिले कटनी पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है।
घटना के बारे में देर रात 11:00 बजे उप पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रतिपाल सिंह महोबिया से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों के द्वारा उक्त संदिग्ध बाइक सवार की अंतिम लोकेशन बांका के पास स्थित गांव राघोपुर के पास मिली है। उमरिया कोतवाली चंदिया,यातायात, पुलिस लाइन ,महिला थाना सहित कुल 5 से 6 टीम सर्चिंग में जुटी हुई है।
उमरिया पुलिस का दावा है कि जल से जल्द आरोपी और उक्त बच्ची तक पुलिस पहुँच जाएगी।
क्या 9 वर्ष की बालिका को क्या एक बाइक सवार जबरजस्ती कैसे उठा कर ले जा सकता है.इस विषय पर पुख्ता जानकरी पुलिस ही दे पाएगी.लेकिन जानकारी यह मिली है कि पुलिस ने सूचना मिलते ही रात 8 बजे के आसपास परिजनों कि सूचना पर अपहरण कि धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
घटना के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी अगर आपके पास में है तो आप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रतिपाल सिंह महोबिया 09407516907 के नम्बर पर आप जानकारी दे सकते है।