उमरिया जिले में बीते दो-तीन दिनों में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ा हुआ है। जिला मुख्यालय से लगे शहपुरा रोड में चाहे ड्राइवर से लूट का मामला हो या कलेक्ट्रेट परिसर में चोरी का मामला।
ताजा मामला कोतवाली थाना अंतर्गत बिलासपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम बिरसिंहपुर का है जहां आज सुबह लोगो ने देखा कि चंद्रशेखर तिवारी जो घर के बाहर सो रहे थे। उनके खाट के नीचे भारी मात्रा में खून पड़ा हुआ है और उनके सर पर तकिया रखा हुआ है।
घटना की सूचना बिलासपुर चौकी में दी गई। अपराध की सूचना मिलते ही जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को बिलासपुर चौकी के प्रभारी के द्वारा सूचना दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रतिपाल सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। डॉग स्क्वायड की मदद से घटनास्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया जा रहा है।
मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया गया है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार चंद्रशेखर तिवारी बीते कई वर्षों से उसे घर में अकेले रहते थे। उनका बेटा कहीं बाहर रहता है। चंद्रशेखर तिवारी की हत्या किन परिस्थितियों में हुई है, पूरे गांव में यह चर्चा का विषय बनी हुई है लेकिन उमरिया पुलिस का दावा है कि जल्द से जल्द हत्या की इस गुत्थी को पुलिस सुलझा लेगी।