Umaria Road Accident : उमरिया जिले के इंदवार थानान्तर्गत ग्राम पनपथा में 12 जनवरी की शाम 4 से 5 बजे के बीच मानपुर से अमरपुर की ओर जा रहा ट्रक क्रमांक MP19HA1330 के चालक ने तेज और अनियंत्रित ट्रक चलाकर पनपथा बैरियर तोड़ते हुए तकरीबन 2 किलोमीटर बाद बाइक रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP54M03991 में सवार दो युवकों को जोरदार ठोकर मार दी जिससे एक बाइक सवार युवक प्रिंस द्विवेदी उर्फ गज्जू निवासी ग्राम मसीरा जिला शहडोल गंभीर रूप से घायल हो गया।प्रिंस के पैर की दो जगह से टूटने के साथ साथ सिर में गंभीर चोट की खबर है,वही आकाश शुक्ला उर्फ ऋषि को हल्की फुल्की चोट आई है।
बताया यह भी जा रहा हैं कि किसी कार को भी ट्रक चालक ने ठोकर मारी है हालांकि कार में सवार किसी की घायल होने की खबर नहीं मिली है लेकिन घटना को अंजाम देने के बाद चालक मौके से फरार हो गया है।
वही वनविभाग के अमले ने स्वयं के वाहन से मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार के उपरांत गंभीर रूप से घायल युवक को शहडोल जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें – 180 नग प्रतिबंधित कफ सिरफ के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार, एक महिला आरोपी हुई फरार