मछली मारने के दौरान हुआ तेज धमाका और गोविन्द की मौके पर हो गई मौत - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

मछली मारने के दौरान हुआ तेज धमाका और गोविन्द की मौके पर हो गई मौत

मछली मारने के दौरान तेज धमाका होने से मौत का मामला उमरिया जिले के नौरोजाबाद थानान्तर्गत ग्राम हड़हा में आज दिनांक 12 अप्रैल की सुबह 11 बजे घटित हुआ है. मिली जानकरी के अनुसार ग्राम पंचायत देवरी मजरा के ग्राम ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Sanjay Vishwakarma

Published on:

मछली मारने के दौरान तेज धमाका होने से मौत का मामला उमरिया जिले के नौरोजाबाद थानान्तर्गत ग्राम हड़हा में आज दिनांक 12 अप्रैल की सुबह 11 बजे घटित हुआ है.

मिली जानकरी के अनुसार ग्राम पंचायत देवरी मजरा के ग्राम हड़हा में आज सुबह 11 से 12 बजे के आसपास घोड़छत्र नदी में मछली मारने गए 45 वर्षीय गोविन्द बैगा पिता रामेश्वर बैगा की मौत हो गई,नदी कुछ ही दूर पर नहाने गए ग्रामवासी ने पुलिस को जानकरी देते हुए बताया की गोविन्द बैगा के अचानक जोर जोर से चिल्लाने की आवाज सुनकर वह दौड़ कर गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

घटना की सूचना नौरोजाबाद पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंचे एएसआई वीरेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की घटना स्थल पर नदी के किनारे 45 वर्षीय गोविन्द बैगा पिता रामेश्वर बैगा की लाश मिली है,मृतक के गले और सीने में चोट के निशान है साथ ही दाए हाथ का पंजा भी बुरी तरह छतिग्रस्त हो चूका है. घटनास्थल पर सिर्फ तम्बाकू की पुडिया और चूना प्राप्त हुआ है.पीएम उपरांत शव परिजनो को सौप दिया गया है. CRPC की धारा 174 के तहत मर्ग कायमी करके मामले को विवेचना में लिया गया है. जांच उपरांत ही तथ्य निकल कर सामने आ पाएँगे.

कैसे हुआ तेज धमाका

ग्राम पंचायत देवरी मजरा के ग्राम हड़हा के आसपास सिर्फ एसईसीएल जोहिला एरिया की कोयले की खदाने हैं यदि यह धमाका बारूद का था तो निश्चित रूप से एसईसीएल प्रबंधन को इस बात की चिंता करनी होगी की यह बारूद परिसर से कैसे बाहर आता है.एक स्थानीय व्यक्ति ने नाम न बताने की शर्त पर यह जानकरी दी है की उक्त क्षेत्र के कई व्यक्ति एसईसीएल जोहिला की कोयला खदानों में कार्यरत है और उनके माध्यम से ही बारूद बाहर निकलता है. हालाँकि यह को पहला मामला नही है इसके पहले भी बारूद के धमाके से मौत के मामले सामने आ चुके है.

फिलहाल पुलिस की जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा की मौत की असल वजह क्या थी.

यह भी पढ़ें : शिवराज की भांजियों को अकेले ले जाकर सीएम राईज स्कूल के प्राचार्य ने की आश्लील हरकत

RNVLive

Sanjay Vishwakarma

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।

error: NWSERVICES Content is protected !!