Ladli Behna Yojna : पंजीयन के नाम पर पैसे लेने वालों को हथकड़ी लगवाने कलेक्टर को मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 12 अप्रैल 2023 को शाजापुर जिले के शुजालपुर में लाड़ली बहना समारोह के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा 11597.33 लाख रूपये लागत के 12 कार्यों का ई-भूमिपूजन तथा 150 लाख रूपये लागत से बेहरावल में निर्मित गौशाला का ई-लोकार्पण किया गया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने तय समय के अनुरूप आधे घंटे देर से सभा स्थल पहुंचे और मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई नई योजना लाडली बहना योजना समारोह में उपस्थित हुए लाडली बहनों से चर्चा भी की मंच से उन्होंने अपनी सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यों का उल्लेख किए साथ ही कई नई योजनाओं के बारे में आम जनता को मंच से अवगत कराया मीडिया से बात करते हुए और मंच के अपने उद्बोधन में उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए जमकर कोसा और आने वाले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक सीटों के साथ भारतीय जनता पार्टी देश एवं प्रदेश में फिर से सरकार बनाएगी ऐसा अपना उद्बोधन भी दिया.
यह भी पढ़ें : शिवराज की भांजियों को अकेले ले जाकर सीएम राईज स्कूल के प्राचार्य ने की आश्लील हरकत
महिलाओं के लिए कई योजनाएं बनाई गई है उन सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से समझाया वही मख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनाथ बच्चों के लिए भी कहां की ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता नहीं है उनकी देखभाल मध्य प्रदेश सरकार करेगी वह लाडली बहना योजना के बारे में विस्तार से समझाते हुए कहा कि सभी बहनों के खाते में प्रतिमाह एक हजार रुपये दिए जावेंगे चाहे उस परिवार में बहनों की संख्या कितनी भी हो, साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी ऐसी गहने जिनकी शादी हो गई और वहां ससुराल चली गई उन्हें भी शासन की योजना का लाभ दिया जाएगा जिस परिवार में ढाई लाख से कम इनकम हो और 5 बीघा से कम जमीन हो उन्हें भी ढाई लाख रुपए दिए जाएंगे।
भाजपा कार्यकर्ताओं से लाडली बहना फार्म भरवाने में मदद करने की अपील की उन्होंने कहा कि अगर पंजीयन में कोई पैसा लेता है तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करते हुवे उनके हाथों में हथकड़ी लगवा दी जावे निर्देश कलेक्टर को दिए साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से लाडली बहनों के लिए एक गाना भी गाया फूलों का तारों का सबका कहना है एक हजारों में मेरी बहना है इस गाने को मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम में पहुंची लाखों बहनों ने भी दोहराए, साथ ही कहा कि कोई भी खुले में शराब नहीं पिएगा और सभी आहतें बंद करवाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक शाजापुर को मंच से दिए और कहा कि अपने डंडे मजबूत कर ले अगर ऐसा कोई व्यक्ति पाया जाता है तो उस पर तुरंत डंडे बरसाए जावे। साथ ही उन्होंने सभी से आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर वोट भी मांगे ओर कहा कि अगर अपनी जिंदगी बदलना है तो भाजपा के साथ यानी मेरे साथ खड़े रहे।
शाजापुर जिले के सभी मंदिरों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से घोषणा करते हुए राशि स्वीकृत की गई साथ ही उन्होंने शुजालपुर के रेलवे गेट को लेकर भी कहा कि जल्द रेलवे पटरी पर ओवरब्रिज बनवाने की बात कही।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्य समारोह स्थल पर महाराणा प्रताप सीएम राईज स्कूल अकोदिया लागत 4300.15 लाख रूपये, मिहीर भोज सीएम राईज स्कूल सुन्दरसी लागत 4000.01 लाख रूपये, लोकनिर्माण विभाग की हड़लाय से बोल्दा 3.85 किमी सड़क लागत 246.02 लाख रूपये, पगरावद से पीपलरांवा जोड़ 5.5 किलोमीटर सड़क लागत 501.99 लाख रूपये, अरनियाखुर्द से बिसनखेड़ा 2.5 किलोमीटर मार्ग लागत 494.64 लाख रूपये, शुजालपुर से खेड़ापति हनुमान मंदिर मण्डी से नान्याखेड़ी मार्ग पर जमधड़ नदी पर पुल निर्माण लागत 327.09 लाख रूपये, अरनियाखुर्द से बिसनखेड़ी मार्ग पर बलाई नाले पर पुल निर्माण लागत 188.69 लाख रूपये, उप तहसील टप्पा कार्यालय भवन मक्सी लागत 124 लाख रूपये, आईटीआई कालापीपल भवन निर्माण एवं आवास गृह निर्माण लागत 1000.43 लाख रूपये, नगरपालिका शुजालपुर कायाकल्प अभियान सीसी रोड लागत 314.31 लाख रूपये तथा पानखेड़ी नगरपरिषद विशेष निधि के कार्य लागत 100 लाख रूपये इस प्रकार कुल 11597.33 लाख रूपये के कार्यो का भूमिपूजन किया गया समारोह स्थल पर कृषि विभाग द्वारा मिलेट फसलों के महत्व एवं जैविक खेती प्रदर्शनी और जैविक उत्पाद विक्रय को लेकर प्रदर्शनी लगाई गई।
इसी तरह शिक्षा विभाग द्वारा सीएम राईज स्कूल झांकी, उद्योग विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं का बैनर-पोस्टर से प्रचार-प्रसार, उद्यान विभाग द्वारा उद्यानिकी फसलों एवं उन्नत मशीनों के मॉडल, ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा समूहों की दीदीयों द्वारा बनाए गए उत्पादों, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जलजीवन मिशन अंतर्गत संचालित योजनाओं, पशु चिकित्सा सेवा विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं एवं गौशालाओं में निर्मित जैविक खाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी एवं एनीमिया, आयुष्मान भारत, मलेरिया, कुष्ठ नियंत्रण आदि योजनाओं पर, नगरपालिका शुजालपुर द्वारा शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत पंजीकृत महिलाओं द्वारा निर्मित सामग्री, रोजगार कार्यालय द्वारा रोजगार मेला, आयुष विभाग द्वारा योजनाओं से संबंधित, जनजातीय कार्य विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई।
यह भी पढ़ें : शिवराज की भांजियों को अकेले ले जाकर सीएम राईज स्कूल के प्राचार्य ने की आश्लील हरकत
Article By Braj Kumar Rathaur