क्राइममध्य प्रदेशस्टेट न्यूज

टीवी डिबेट के दौरान हुई झूमाझटकी विधायक सहित 4 के खिलाफ हुई FIR घटना का वीडियो हुआ वायरल

पूरा मध्यप्रदेश चुनावी रंग में डूबता हुआ नजर आ रहा है अब टीवी चैनल्स भी जिले जिले में जाकर डिबेट के माध्यम से कांग्रेस और भाजपा सहित तमाम राजनीतिक पार्टियों को बैठाकर क्षेत्र के विकास के मुद्दों पर चर्चा करते है.

न्यूज़ चैनल्स में आपने देखा होगा की पैनालिस्ट एक दुसरे के साथ तार्किक चर्चा करते करते कभी कभी हाथापाई पर भी उतारू हो जाते है,लेकिन न्यूज़ एंकर की डपट से शांत भी हो जाते है,लेकिन मध्यप्रदेश के अशोक नगर जिले के चंदेरी विधानसभा में डिबेट कार्यक्रम को रिकॉर्ड करने पहुंचे एक निजी न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम में उस समय अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया जब भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस समर्थित विधायक चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान और उनके बेटे मनु चौहान की भाजपा के दिव्यांग पूर्व मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह से नोकझोक हो गई,विधायक का आरोप है की भाजपा वालों ने उन्हें गुंडा कहा है,आपको बता दें कि विधायक गोपाल सिंह चौहान को डग्गी राजा के नाम से क्षेत्र में जाना जाता है. झूमाझपटी का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और देर शाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने पहुँच कर विधायक के खिलाफ FIR दर्ज करवा दी.

पढ़िए क्या लिखा गया है एफआईआर में

फरियादी नारायणसिंह पुत्र लालसिंह यादव उम्र 59 साल निवासी पुरानी कचहरी के पास चंदेरी ने उपस्थित थाना आकर एक टाईपसुदा लिखित शिकायत आवेदन पत्र विधायक गोपाल सिंह चौहान उर्फ डग्गी राजा व उनके बेटे मनू राजा उर्फ विजय प्रताप चौहान एवं अन्य लोगो द्वारा मुझे अश्लील गालिया देते हुये मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में प्रस्तुत किया जो कि प्रथम दृष्टया संज्ञेय अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध किया जाता है नकल आवेदन हस्व जैल है प्रति, श्रीमान थाना प्रभारी महोदय थाना चंदेरी जिला अशोकनगर विषय:- विधायक गोपाल सिंह चौहान उर्फ डग्गी राजा व उनके बेटे मनू राजा उर्फ विजय प्रताप चौहान एवं अन्य लोगो द्वारा मुझे अश्लील गालिया देते हुये मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने वावत । महोदय, निवेदन है कि आज दिनांक 16.04.2023 के दिन के 03 बजे करीवन के लगभग की घटना है आज स्वदेश की तरफ से पुराना बस स्टेण्ड पर डीवेट हो रही थी तभी पार्षद सीताराम के भाजपा शासन के कार्यकाल में जिला बदर की कार्यवाही के संबंध में चर्चा हो रही थी। तभी मैंने कहा कि डेढ साल के कांग्रेस के शासनकाल में मुझ पर झूठे तथ्यो के आधार पर गोपाल सिंह विधायक ने मुझ विकलांग पर फर्जी तथ्यो के आधार पर जिला बदर की कार्यवाही कराई थी जो बिलकुल झूठी थी इस बात पर विधायक गोपाल सिंह चौहान उर्फ डग्गी राजा ने मुझे बुरी बुरी गालिया देते हुये मुझे थप्पड और लात मारी और मेरा कुर्ता फटा दिया व मुझे धमकी देते हुये बोले मादर चोद तुझमें मैने पहले भी जूते दिये है और छ: माह रूक जा तेरी बोटी-बोटी कटवाकर कुत्तो को खिला दूंगा इतने में विधायक का बेटा मनू राजा ने अपने हाथ में लिये किसी कठोर वस्तु से मुझमें मारा जिससे मेरे दाहिने हाथ में चोट आई फिर इनके साथ आये हुये अन्य लोगो ने भी लात घूंसो से मेरे साथ मारपीट की जिससे मेरे शरीर में मूंदी चोटे आई है इन सभी के नाम इस प्रकार है विधायक गोपाल सिंह चौहान उर्फ डग्गी राजा, उनका बेटा मनू राजा उर्फ विजय प्रताप चौहान, गोपाल परमार कडराना एवं राजदीप परमार निवासी बोर्ड कालोनी चंदेरी के थे, घटना के समय मौके पर हर गोविंद लोधी निवासी जंघार के थे जिन्होने घटना देखी व घटना का वीडियो बनाया इसके साथ ही भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे जिन्होने घटना देखी है व वीच वचाव किया। अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि उक्त सभी लोगो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने की क्रपा करे । दिनांक 16.04.2023 हस्ताक्षर अग्रेजी अपठनीय प्रार्थी नारायणसिंह पुत्र लालसिंह यादव उम्र 59 साल निवासी पुरानी कचहरी के पास चंदेरी मो.न. 9406578680 उपरोक्त विवरण पर से जुर्म धारा 294, 323, 506,34 भादवि का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाता है।

Sanjay Vishwakarma

संजय विश्वकर्मा (Sanjay Vishwakarma) 41 वर्ष के हैं। वर्तमान में देश के जाने माने मीडिया संस्थान में सेवा दे रहे हैं। उनसे servicesinsight@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है। वह वाइल्ड लाइफ,बिजनेस और पॉलिटिकल में लम्बे दशकों का अनुभव रखते हैं। वह उमरिया, मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने Dr. C.V. Raman University जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में BJMC की डिग्री ली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: NWSERVICES Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker