क्राइममध्य प्रदेशस्टेट न्यूज
घरजवाई ने सिर में डंडा मारकर कर दी ससुर की हत्या
घरजवाई ने कर दी सुसर की हत्या सागर जिले के देवरी विधानसभा के केसली थाना अंतर्गत नशेड़ी दमाद ने अपने ससुर की डंडे मार कर हत्या कर दी प्राप्त जानकारी के अनुसार केसली थाना अंतर्गत ग्राम अंनघोरी में सुबह करीब 10: देवी सिंह अंनघोरी अपने घर में सो रहा था तभी देवी सिंह का दमाद सरमन आदिवासी निवासी खैरी अपने ससुर के घर गया और डंडे से मार कर हत्या कर दी.
एसडीओपी पूजा शर्मा ने बताया ग्राम अनघोरी में देवी सिंह उम्र 60 वर्ष का दमाद सरमन आदिवासी उम्र35 वर्ष घर जमाई बनकर रहता था और कोई काम धंधा नहीं करता था इसी बात को लेकर देवी सिंह आदिवासी सरमन को काम धंधा करने की बोलते थे इसी बात को लेकर सरमन आदिवासी ससुर से नफरत करने लगा और शुक्रवार सुबह करीब 10:00 शराब के नशे में सुसर देवी सिंह से गाली गलौज करने लगा देवी सिंह ने गाली गलौज करने से रोका तो सरमन ने डंडे से ससुर के सिर में मारकर हत्या कर दी हत्या करने के बाद सरमन आदिवासी वहां से भागने लगा ग्राम अनघोरी कि लोगों ने पकड़ कर केसली पुलिस के हवाले कर दिया वही इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी सरमन आदिवासी को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.