लड़कियों की तस्करी में लगे आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने शातिर मानव तस्करों का किया भंडाफोड़ दो लड़कियों की तस्करी कर सिंगरौली से छतरपुर ले जाने की योजना में शामिल 3 महिला समेत 2 पुरुष सहित तस्करी करने वाले 2 नाबालिग बच्चियों को भी आरोपियों के क़ब्ज़े से पुलिस ने गिरफ्तार कर पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया है
पूरा मामला सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र के इटमा गांव का है जहां की रहने वाली 3 महिलाओं के द्वारा दो नाबालिग लड़कियों को छतरपुर दो एजेंट के माध्यम से शादी करने एवं पैसे का लालच देकर बेचने का प्रयास किया जा रहा था.
सूचना मिलते ही पुलिस गंभीर हुई और पुलिस की कई टीमें बनाकर तस्करों को गिरफ्तार करते हुए लड़कियों का रेस्क्यू कर मुक्त कराया सिंगरौली एसपी के मुताबिक सरई थाना क्षेत्र के इटमा की रहने वाली 2 महिलाएं छतरपुर की एजेंट देवेंद्र चौबे बिहारी लाल अहिरवार के संपर्क में थी और यह गांव की रहने वाली दो लड़कियों को पैसा देकर बहला-फुसलाकर बेचने का प्रयास कर रही थी.
पुलिस को सूचना मिली तो महिला थाना प्रभारी के नेतृत्व में कई टीमें बनाकर सरई थाने के निवास इलाके रेलवे स्टेशन से नाबालिक लड़की एवं आरोपियों गिरफ्तार कर लिया है एसपी द्वारा बताया गया है कि एक गिरोह भागने में कामयाब हो गया है जल्द ही उस गिरोह को भी गिरफ्तार कर पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा हालांकि जिले में यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी सरई चितरंगी इलाके से मानव तस्करी की बात निकल कर सामने आई थी बताया जा रहा है कि आदिवासी इलाका होने के वजह से यहां की लड़कियों को पैसे का लालच देकर एवं शादी का झांसा देकर प्यार में फंसा कर दूसरे राज्यों में ले जाकर बेचकर एक गोरखधंधा चलाया जा रहा है
रिपोर्टर/धर्मेन्द्र साहू