Shorts Videos WebStories search

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में सप्लायर ने बाट दी नकली टीवी पहुँचा जेल

Content Writer

whatsapp

सागर जिले के रहली विधानसभा क्षेत्र सेपीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के गृहक्षेत्र गढ़ाकोटा में 11 मार्च 2023 को  हुए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के विवाह समारोह में सेंसुई कंपनी के नाम से नकली एलईडी टीवी बांट दी। यहां 1850 जोड़ों को नकली एलईडी टीवी उपहार में दी। टीवी बार-बार बिगड़ने पर लोग जब सुधरवाने के लिए सर्विस सेंटर ले गए तो इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।

पुलिस ने निविदा के आधार पर टीवी सप्लाई करने वाले राधाकृष्ण रेस्टारेंट  के संचालक मुकेश साहू और उसे टीवी सप्लाई करने वाले दिल्ली के राजू गुप्ता काे गिरफ्तार कर लिया। इस पूरे मामले में सामाजिक न्याय विभाग और गढ़ाकाेटा नगर पालिका की भूमिका सवालों  के घेरे में है। 7777 रुपए प्रति टीवी के हिसाब से कुल 1862 टीवी खरीदी गईं थी।

इनमें से 12 टीवी बचा ली। बांटी गई बाकी टीवी का 1 करोड़ 38 लाख 11 हजार 951 रुपए का भुगतान कर दिया। मामले का खुलासा होने के बाद कलेक्टर दीपक आर्य ने एफआईआर के लिए एसपी अभिषेक तिवारी काे पत्र लिखा था। जिस पर जालसाजी व कूटरचना की धाराओं में केस दर्ज हुआ है।

गढ़ाकोटा में हुए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में नवदंपती जोड़ों को ब्रांडेड कंपनी की एलईडी टीवी भेंट करने के लिए सामाजिक न्याय विभाग के जरिए निविदा बुलाई थी। इसमें एलजी, सेमसंग, सोनी व सेंसुई की टीवी मांगी।

16 फरवरी 2023 को टेंडर खोला । 27 फरवरी 2023 को रेट तय किए। इसमें प्रीति पति मुकेश साहू की फर्म एसआरके इंटरप्राइजेज की निविदा न्यूनतम आयी। सामाजिक न्याय विभाग के जेडी के नेतृत्व में बनी टेंडर कमेटी के समक्ष यह रेट रखे जाने के बाद 7777 रुपए प्रति नग एलईडी टीवी का इस फर्म से काॅन्ट्रेक्ट हुआ। खरीदी के लिए गढ़ाकाेटा नगर पालिका के सीएमओं को अधिकृत किया, जो टीवी सप्लाई की उस पर सेंसुई का स्टिकर लगा था।

दिखने में टीवी बिल्कुल असली जैसी थी लेकिन भीतर का सामान कंपनी का नहीं था। 1850 एलईडी टीवी का कुल भुगतान 1 करोड़  43 लाख 87 हजार 449 का बना था, लेकिन इसमें से कुछ राशि की कटौती  करते हुए 1 करोड़  38 लाख 11 हजार 951 रुपए का भुगतान किया।

कलेक्टर के पत्र पर सप्लायर मुकेश साहू व राजू गुप्ता के खिलाफ धारा 420, 467, 471 में केस दर्ज किया है। मामले में अन्य बिंदुओं पर भी जांच चल रही है।

 

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Featured News
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!