क्लिनिक खोलकर मरीजों का चिकित्सकीय उपचार कर रहे समीर अधिकारी के क्लिनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रेड मारी है,इस दौरान बीएमओ करकेली वीएस चंदेल की अगुवाई में गठित टीम ने क्लिनिक के अंदर मौजूद अंग्रेजी मेडिसिन को जप्त कर नौरोजाबाद स्थित 5 नम्बर कालोनी में मौजूद क्लिनिक को सील किया है।
बताया जाता है कि रेड के दौरान चिकित्सक समीर अधिकारी अपने क्लिनिक में मौजूद नही थे,इस दौरान क्लीनिक खुली थी,जिससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि चिकित्सक की उपलब्धता न होने के बाद भी मौजूद कर्मचारी मरीजों का उपचार कर रहे थे,जो गम्भीर मामला है।स्वास्थ्य सेवाओं में इतनी बड़ी चूक शर्मनाक के साथ जिम्मेदार स्वास्थ्य अधिकारियों पर भी बड़ा सवाल है।
डॉ वीएस चंदेल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि शिकायत प्राप्त हुई थी कि कोई समीर अधिकारी क्लिनिक का संचालन कर रहे हैं और यह भी जानकरी प्राप्त हुई कि उनकी गैरमौजूदगी में भी क्लिनिक का संचालन किया जा रहा है,हमारी टीम ने आकर देखा दो क्लिनिक संचालित थी लेकिन डॉक्टर मौजूद नही थे.यह क्लिनिक रजिस्टर्ड भी नही हैं,पंचनामा बनाया गया है कुछ दवाइयां भी जप्त हुई हैं,न्यायालय में परिवाद भी पेश है अग्रिम कार्यवाही न्यायालय द्वारा की जाएगी.