सुसनेर थाना प्रभारी विजय सागरिया ने शनिवार सुबह जानकारी देते हुए बताया की शुक्रवार और शनिवार की रात करीब 1:30 बजे सुसनेर थाना क्षेत्र के ग्राम माणा में लक्ष्मी नारायण पिता मदन लाल भील उम्र 45 वर्ष की उसी के घर में गला रेतकर हत्या कर दी गई, घटना के समय मृतक अपने घर के बाहर खाट पर सोया हुआ था, इसी दौरान अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया।
घटना की जानकरी लगते ही पहुची पुलिस
घटना की जानकारी लगने के बाद थाना प्रभारी विजय सागरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मौका पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सुसनेर पहुंचाया जहां मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया है।थाना प्रभारी विजय सागरिया का कहना है कि उनके द्वारा जल्द ही इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर दिया जाएगा, वे घटना को अंजाम देने वालों के बहुत करीब पहुंच चुके हैं।