महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे और फ़िल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन रविवार को सीहोर आए। उनके आगमन को लेकर सभी अनुमतियों की औपचारिकता पहले ही पूरी की जा चुकी थी नगर के तहसील कार्यालय क्षेत्र में उन्होंने फिल्म के दृश्य में अभिनय किया। यह फ़िल्म साउथ की केडी की रिमेक बताई जा रही है।
Abhishek Bacchan in Sihor : जानकारी के अनुसार पिछले कुछ सालों से देखा जा रहा है कि मायानगरी मुम्बई के फ़िल्म निर्माताओं को सीहोर काफी भा रहा है। यहाँ दशकों पहले बुधनी के जंगलों में नया दौर की शूटिंग हुई थी । उसके बाद जिले में सालों तक फिल्मों की शूटिंग नही हुई। फिर यहाँ नगर में टॉयलेट की शूटिंग हुई जिसमें अक्षय कुमार आए, जय गंगा जल की शूटिंग में प्रियंका चोपड़ा आई और रवि किशन भी आए थे। बुधनी में आश्रम की शूटिंग में बॉबी देवल बुधनी और सीहोर आए, ग्राम महोडिया में पंचायत फ़िल्म की शूटिंग हुई और अब रविवार को साउथ की केडी मूवी की रिमेक की शूटिंग के लिए अभिषेक बच्चन सीहोर आए। उसके बाद दिसंबर में जान अब्राहम की फ़िल्म की शूटिंग भी सीहोर में होना प्रस्तावित है।
इस संबंध में फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े जीशान जाफरी ने बताया कि अभिषेक बच्चन सीहोर (Abhishek Bacchan in Sihor )आए, तहसील कार्यालय शूटिंग हुई है, दिसंबर में भी फ़िल्म की शूटिंग नगर में होगी जिसमें पंचायत के कलाकार जीतू सीहोर आएंगे। रविवार को अभिषेक बच्चन के आने पर यहाँ विशेष तौर पर सुरक्षा व्यवस्था की गई शूटिंग स्थल पर किसी को भी नही जाने दिया गया।