25.1 bhopal
Subscribe
होम देश विदेश स्टेट न्यूज राजनीति ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

Silver Anklet Designs 2023 : ये हैं नई नवेली दुल्हन के लिए लेटेस्ट पायलों के 5 डिजाइन देखते ही लोग कहेंगे वाह क्या दुल्हन है

Silver Anklet Designs 2023 :हर दुल्हन अपनी शादी के दिन सिर से लेकर पैर तक परफेक्ट दिखना चाहती है। कोई चाहे भी तो क्यों नहीं? ये उनकी जिंदगी का सबसे खास और खास दिन है. ब्राइडल लुक में अगर आप ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Silver Anklet Designs 2023 :हर दुल्हन अपनी शादी के दिन सिर से लेकर पैर तक परफेक्ट दिखना चाहती है। कोई चाहे भी तो क्यों नहीं? ये उनकी जिंदगी का सबसे खास और खास दिन है. ब्राइडल लुक में अगर आप अच्छे कपड़े, मेकअप और फुटवियर के साथ-साथ अपने पैरों की खूबसूरती पर भी ध्यान देंगी तो आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे। शादियों में पेडीक्योर तो हर कोई करवाता है, लेकिन अगर आप कुछ अलग करना चाहती हैं तो अपने लिए नए स्टाइल की पायल चुनें। जी हां, शादी के बाद दुल्हन के पैरों से आने वाली पायल की आवाज हर किसी का ध्यान खींचती है, लेकिन आप नई डिजाइनर पायल पहनकर भी अपना आत्मविश्वास बढ़ा सकती हैं। शादी के समय लड़की को सोलह श्रृंगार से सजाया जाता है, जिनमें पायल या पायल भी एक है। परंपरा के अनुसार, भारतीय दुल्हनें अपनी शादी के दौरान पैरों के कई आभूषण पहनती हैं, जिनमें पायल भी शामिल है। इसलिए आज हम नई दुल्हनों के लिए पायल के कुछ नए स्टाइल बता रहे हैं।

कुन्दन पायल | Kundan Payal

सिर्फ कुंदन या मोतियों से बने हार या झुमके ही नहीं बल्कि अब पायल भी फैशन में हैं। इसे पहनने के बाद यह बेहद रॉयल लुक देता है। गोल्ड प्लेटेड पायल पर मोती और स्टोन का काम बेहद खूबसूरत लगता है। सबसे अच्छी बात यह है कि यह पायल ज्यादा भारी नहीं है इसलिए आप इसे रोजाना पहनने में भी कैरी कर सकती हैं।

कुन्दन पायल | Kundan Payal 
कुन्दन पायल | Kundan Payal

फुल लेंथ पायल | Full length Payal

आपने आज तक हाथों के लिए इस तरह की एक्सेसरी देखी होगी! लेकिन आजकल दुल्हनें इस तरह की पायल पहनती हैं। शादी के बाद जब लड़की के पैरों में मेहंदी लगती है तो ये हैवी पायल बेहद खूबसूरत लगती हैं।फुल लेंथ पायल का लुक देखते ही बनता है.

Silver Anklet Designs :ये हैं नई नवेली दुल्हन के लिए लेटेस्ट पायलों के 5 डिजाइन देखते ही लोग कहेंगे वाह क्या दुल्हन है
फुल लेंथ पायल | Full length Payal

सिल्वर पाजेब | Silver Pajeb

चांदी की पायल सदाबहार होती है और हर लड़की को पसंद होती है। जब आप हेवी ब्राइडल लुक पाना चाहती है तब सिल्वर पाजेब को साड़ी के साथ कैरी करने पर आप एकदम बिंदास सबसे हट कर दिखती हैं. शादी के दौरान अक्सर लड़कियों को इस तरह की पायल कैरी करते हुए देखा जा सकता है. यह हैवी और घुंघरू पायल हर इंडियन और वेस्टर्न लुक पर सूट करती है।

Silver Anklet Designs :ये हैं नई नवेली दुल्हन के लिए लेटेस्ट पायलों के 5 डिजाइन देखते ही लोग कहेंगे वाह क्या दुल्हन है
Silver Pajeb

मोर पायल | More Payal

मोर पायल रंग बिरंगे मीनाकारी से सजी पायल को ब्राइडल लुक में चार चाँद लगाने के लिए दुल्हने कैरी कर सकती हैं, वैसे जब मोर पायल को हेवी मेहँदी लगे पैरो में कैरी किया जाता है तो इसका लुक देखते ही बनता है. मोर पायल को आप ऑफलाइन स्टोर के साथ साथ ऑनलाइन भी ट्राई कर सकती हैं.

Silver Anklet Designs :ये हैं नई नवेली दुल्हन के लिए लेटेस्ट पायलों के 5 डिजाइन देखते ही लोग कहेंगे वाह क्या दुल्हन है

पारंपरिक चांदी की पायल | Traditional Silver Payal

वैसे तो आजकल पायलों की दर्जनों डिजाइन ऑफलाइन और ऑनलाइन मार्केट में उपलब्ध है लेकिन जब बात पारंपरिक चांदी के पायलों की आए तो आज भी तमाम ट्रेंड्स के वावजूद चांदी की पारंपरिक पायलों का एक अलग ही वजूद है. आज भी किसी धार्मिक कार्यक्रम में जब आपको सिम्पल सोवर लुक पाना हो तो पारंपरिक चांदी की पायल ही आपको ये लुक दें पाएंगी.

 

Silver Anklet Designs :ये हैं नई नवेली दुल्हन के लिए लेटेस्ट पायलों के 5 डिजाइन देखते ही लोग कहेंगे वाह क्या दुल्हन है
Source : Social Media

यह भी पढ़ें : Silver Anklets 2023 : चांदी के लेटेस्ट पायलों का  न्यू कलेक्शन देख ख़ुशी से झूम उठेगें आप

Leave a Comment