शारदेय नवरात्र के बस कुछ ही दिन बाकी है, दुर्गा पूजा में आप यदि किसी भी ऑउटफिट खासकर हैवी साड़ी के साथ झुमके कैरी करने का प्लान बना रही है तो आपको बंगाली झुमका आपके लिए किसी भी ऑउटफिट में शानदार ज्वेलरी साबित होगी।जिसे पहनने के बाद आप पर से नजर लोगो की नही हटेगी।
वैसे तो हमारे देश में झुमकों का चलन काफी पुराना है लेकिन समय के साथ लैटेस्ट झुमके पहनने का चलन बढ़ गया है लेकिम आपको बता दें कि राजपुताना झुमका,राजस्थानी झुमका,गुजराती झुमका के साथ साथ बंगाली झुमका का एक अलग ही क्रेज है।
आज हम आपको बंगाली झुमका डिजाइन के कुछ नायाब झुमके लाए है। जिसे इस दुर्गा पूजा में पहन कर आप खिल उठेगीं।
बंगाली झुमके की बात करें तो यदि खुद को बोल्ड और हैवी शो करना चाहती है तो बंगाली झुमका डिजाइन आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
लेकिन आप हैवी झुमका के अलावा लाइट वेट झुमके पसंद करती हैं तो बंगाली झुमका डिजाइन में कई ऐसे ऑप्शन है जिसे आप किसी भी ऑउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं।