Daily Wear Gold Mangalsutra : मंगलसूत्र एक ऐसे ज्वेलरी आइटम है जिस महिला रोज पहनती हैं लेकिन रोज पहनने के लिए उन्हें ऐसा मंगलसूत्र चाहिए जो आरामदायक हो लाइटवेट हो और ट्रेन में भी हो क्योंकि दिल्ली पहनने का मतलब यह नहीं कि वह कुछ भी पहन लें। डेली वियर मंगलसूत्र के इस आर्टिकल में आज हम तीन लेटेस्ट और खास मंगलसूत्र लेकर आए हैं जिन्हें आप रोज घर में पहन सकती हैं। लेकिन अगर कहीं आपको अचानक जाना पड़ जाए तब भी आपको परफेक्ट लुक देने के लिए तैयार है।
Coin Pendent Black Bead Mangalsutra
कॉइन ज्वैलरी इन दिनों काफी ट्रेंड में चल रही है। कुछ महिला सिंपल कॉइन पहनना पसंद करती हैं तो कुछ तो गणेश लक्ष्मी या अन्य भगवान या फिर धर्म के हिसाब से कॉइन पढ़ना पसंद करती हैं। काले मोती वाले इस कॉइन पेंडेंट को आप डेली उसे के लिए भी उपयोग में ले सकती हैं। और अगर आप कहीं घूमने जाएं तब भी यह आपके लुक शानदार देगा।
Black Crystal Short Mangalsutra
लेकिन अगर कुछ ज्यादा ही लाइटवेट मंगलसूत्र की तलाश कर रही है तो ऐसे में आपको ब्लैक क्रिस्टल वाला यह शॉर्ट मंगलसूत्र बहुत शानदार और फिट बैठेगा। ब्लैक क्रिस्टल में यह मंगलसूत्र आपको सिंपल ऑउटफिट के साथ भी काफी शानदार और अट्रैक्टिव लुक देगा। इसे आप डेली यूज के लिए ट्राई कर सकती हैं।
Double Vati Daily Wear Gold Mangalsutra
डबल वटी वाले डेली वियर गोल्ड मंगलसूत्र बहुत ही पारंपरिक परिधान है। वैसे तो यह काफी ट्रेन में चल रहे हैं शादी पार्टियों में भी इसे आप आसानी से महिलाओं को पहने हुए देख सकती हैं। लेकिन इन दोनों डेली यूज में भी इन्हें काफी अच्छे तरीके से लिया जा रहा है।
Image credit : pinterest