White Towel on Chair : सरकारी कार्यालय में आपने एक चीज गौर की होगी की बड़े अधिकारी या मंत्री जी की कुर्सी में लगा सफ़ेद टावेल ऐसे इतरा रहा होता हैं की सफ़ेद टावेल कोई बड़ा अफसर हो,मजाल हैं दर्जनों कुर्सियों की भीड़ में सफ़ेद टावेल लगी कुर्सी में कोई गैर अधिकारी या सिविल जा कर बैठ जाए,सफ़ेद टावेल लगी कुर्सी को देखकर अपने आप मन में यह बात आ जाती हैं की यह कुर्सी किसी बड़े साहब या मंत्री जी की हैं इसमें बैठने की हिमाकत न करना लेकिन आपके मन में यह बात कैसे आई की सफ़ेद टॉवल लगी कुर्सी में बड़े अधिकारी या मंत्री जी ही बैठेगे क्या अपने कभी यह जानने की कोशिश की हैं की सफ़ेद टावेल ही अफसर अधिकारीयों की कुर्सी में क्यों लगाई जाती है, तो आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे का ईतिहास और वास्तविक कारण और क्यों कुर्सी पर लगी सफ़ेद टावेल को लेकर सोशल मीडिया में बहस छिड़ी हुई है ?
दरअसल कुर्सी पर लगी सफ़ेद टावेल का रहस्य का कौतुहल आपको ही परेशान नही कर रहा हैं इसको लेकर IRTS ऑफिसर ने अपनी कुर्सी में लगी सफ़ेद टावेल को लेकर ट्वीट क्या कर दिया,सोशल मीडिया में ववाल कट गया. अपने ट्वीटर हैंडल @Sanjay_IRTS से J. Sanjay Kumar,IRTS ऑफिसरने लिखा हैं
“यदि कमरे में एक समान 10 कुर्सिया रखी हैं तो सीनियर की कुर्सी अलग दिखे इसके लिए क्या करें ? सिम्पली उसके ऊपर सफ़ेद टावेल डाल दें”
इतना लिखकर ऑफिसर ने ब्यूरोक्रेसी हैशटैग देकर कटाक्ष किया हैं,बस तो फिर होना क्या था ट्वीट होते ही सोशल सूरमाओं की बाढ़ आ गई,अधिकारी की कुर्सी में सफ़ेद टावेल क्यों लगाई जाती हैं इसके लिए एक IRS ऑफिसर विकास प्रकाश सिंह ने अपने ट्वीटर हैंडल @VikasPrksSingh से ट्वीट किया की
“इन्डियन ब्यूरोक्रेसी में टावेल एक बड़ा ही विचित्र मामला हैं,संभवतः यह ब्रिटिश काल में मोटी गद्दी वाली कुर्सियों, कूलिंग तकनीक की अनुपस्थिति और गैर-अभ्यस्त ब्रिटिशों के कारण शुरू हुआ, जिसके परिणामस्वरूप बहुत पसीना आता था। हालाँकि, यह जल्द ही स्थिति से जुड़ गया और परंपरा जारी रही।“
The Indian Bureaucratic Towel has a curious case.
It probably started in British era due 2 thickly cushioned chairs, absence of cooling tech, and non-acclimatized Britishers, resulting in a lot of sweating. However, it soon became associated with status and d tradition continues. https://t.co/co0e3WFADm— Vikas Prakash Singh (@VikasPrkshSingh) February 3, 2022
वही एक संदीप रायत नाम के यूजर ने ट्वीट के रिप्लाई में @VikasPrkshSingh को टैग करके लिखा हैं “आपका मतलब यह हैं की भारत की सरकार आज भी अंग्रेजों के कल्चर को फलो कर रही हैं,तब इंडिया कहा हैं ?
You mean to say that Indian government is still following the British traditions.
Where is India?— Sandeep Rayat (@sandeeprayat) February 5, 2022
मामला ठंडा हो पता इससे पहले LP Pant @pantlp के ट्वीटर यूजर ने तो ट्वीट करके मामले में धमाल ही मचा दिया उनहोंने लिखा
“आज तक समझ से परे हैं की अफसर दफ्तरों में अपनी कुर्सियों पर तौलिया क्यों लगाते हैं….? कोई मित्र बताएगा की इस तौलिया का समाजशास्त्र क्या है…?”
आज तक समझ से परे है कि अफसर दफ़्तरों में अपनी कुर्सियों पर तौलिया क्यों लगाते हैं….? कोई मित्र बताएगा कि इस तौलिया का समाजशास्त्र क्या है..? pic.twitter.com/CWQ7RPY3gT
— LP Pant (@pantlp) December 13, 2022
इस ट्वीट के रिप्लाई में राजस्थान पुलिस के एक डीएसपी रैंक के ऑफिसर ने LP Pant @pantlp को रिप्लाई करते हुए तौलिए को अधिकारी की कुर्सी से लाकर सीधे बस ड्राईवर की सीट पर लाकर पटक दिया,उन्होंने लिखा है की “कुर्सी की सीट रेगजीन या चमड़े की होती है तो नीचे पसीना आ जाता है,इससे बचने के लिए बैठने के लिए कपड़े के रूप में तौलिया लगा लिया जाता है,लम्बे रूट का बस चालक भी सीट पर तौलिया लगाते है”
कुर्सी की सीट रेगजीन,रबर या चमड़े की होती नीचे पसीना आ जाता है सिधे इस पर बैठने से तो कपड़े के रूप मै तोलिया लगा लेते हैं लम्बे रूट का बस चालक भी सीट पर तोलिया लगाते है
— Dharam Poonia (@DharamPoonia8) December 13, 2022
खैर बात कुछ भी हो लेकिन अधिकारी की कुर्सी पर लगी सफ़ेद टॉवल को इससे कुछ लेना देना नही हैं वह तो अंग्रेजों के ज़माने से कुर्सी पर अपना कब्ज़ा जमाए हुए हैं रही बात आपकी तो सोशल मीडिया की गॉसिप से आप अब समझ ही गए होंगे की अधिकारीयों की कुर्सी पर सफ़ेद टावेल क्यों लगाई जाती है.