Shorts Videos WebStories search

White Towel on Chair : अफसर दफ्तर में अपनी कुर्सियों पर सफ़ेद तौलिया क्यों लगाते हैं,क्या हैं इसके पीछे का समाजशास्त्र ?

Content Writer

whatsapp

White Towel on Chair : सरकारी कार्यालय में आपने एक चीज गौर की होगी की बड़े अधिकारी या मंत्री जी की कुर्सी में लगा सफ़ेद टावेल ऐसे इतरा रहा होता हैं की सफ़ेद टावेल कोई बड़ा अफसर हो,मजाल हैं दर्जनों कुर्सियों की भीड़ में सफ़ेद टावेल लगी कुर्सी में कोई गैर अधिकारी या सिविल जा कर बैठ जाए,सफ़ेद टावेल लगी कुर्सी को देखकर अपने आप मन में यह बात आ जाती हैं की यह कुर्सी किसी बड़े साहब या मंत्री जी की हैं इसमें बैठने की हिमाकत न करना लेकिन आपके मन में यह बात कैसे आई की सफ़ेद टॉवल लगी कुर्सी में बड़े अधिकारी या मंत्री जी ही बैठेगे क्या अपने कभी यह जानने की कोशिश की हैं की सफ़ेद टावेल ही अफसर अधिकारीयों की कुर्सी में क्यों लगाई जाती है, तो आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे का ईतिहास और वास्तविक कारण और क्यों कुर्सी पर लगी सफ़ेद टावेल को लेकर सोशल मीडिया में बहस छिड़ी हुई है ?

White Towel in Chair : अफसर दफ्तर में अपनी कुर्सियों पर सफ़ेद तौलिया क्यों लगाते हैं,क्या हैं इसके पीछे का समाजशास्त्र

दरअसल कुर्सी पर लगी सफ़ेद टावेल का रहस्य का कौतुहल आपको ही परेशान नही कर रहा हैं इसको लेकर IRTS ऑफिसर ने अपनी कुर्सी में लगी सफ़ेद टावेल को लेकर ट्वीट क्या कर दिया,सोशल मीडिया में ववाल कट गया. अपने ट्वीटर हैंडल @Sanjay_IRTS से J. Sanjay Kumar,IRTS ऑफिसरने लिखा हैं

“यदि कमरे में एक समान 10 कुर्सिया रखी हैं तो सीनियर की कुर्सी अलग दिखे इसके लिए क्या करें ? सिम्पली उसके ऊपर सफ़ेद टावेल डाल दें”

इतना लिखकर ऑफिसर ने ब्यूरोक्रेसी हैशटैग देकर कटाक्ष किया हैं,बस तो फिर होना क्या था ट्वीट होते ही सोशल सूरमाओं की बाढ़ आ गई,अधिकारी की कुर्सी में सफ़ेद टावेल क्यों लगाई जाती हैं इसके लिए एक IRS ऑफिसर विकास प्रकाश सिंह ने अपने ट्वीटर हैंडल @VikasPrksSingh से ट्वीट किया की

“इन्डियन ब्यूरोक्रेसी में टावेल एक बड़ा ही विचित्र मामला हैं,संभवतः यह ब्रिटिश काल में  मोटी गद्दी वाली कुर्सियों, कूलिंग तकनीक की अनुपस्थिति और गैर-अभ्यस्त ब्रिटिशों के कारण शुरू हुआ, जिसके परिणामस्वरूप बहुत पसीना आता था। हालाँकि, यह जल्द ही स्थिति से जुड़ गया और परंपरा जारी रही।“

वही एक संदीप रायत नाम के यूजर ने ट्वीट के रिप्लाई में @VikasPrkshSingh को टैग करके लिखा हैं “आपका मतलब यह हैं की भारत की सरकार आज भी अंग्रेजों के कल्चर को फलो कर रही हैं,तब इंडिया कहा हैं ?

मामला ठंडा हो पता इससे पहले LP Pant @pantlp के ट्वीटर यूजर ने तो ट्वीट करके मामले में धमाल ही मचा दिया उनहोंने लिखा

“आज तक समझ से परे हैं की अफसर दफ्तरों में अपनी कुर्सियों पर तौलिया क्यों लगाते हैं….? कोई मित्र बताएगा की इस तौलिया का समाजशास्त्र क्या है…?”

इस ट्वीट के रिप्लाई में राजस्थान पुलिस के एक डीएसपी रैंक के ऑफिसर ने LP Pant @pantlp को रिप्लाई करते हुए तौलिए को अधिकारी की कुर्सी से लाकर सीधे बस ड्राईवर की सीट पर लाकर पटक दिया,उन्होंने लिखा है की “कुर्सी की सीट रेगजीन या चमड़े की होती है तो नीचे पसीना आ जाता है,इससे बचने के लिए बैठने के लिए कपड़े के रूप में तौलिया लगा लिया जाता है,लम्बे रूट का बस चालक भी सीट पर तौलिया लगाते है”

खैर बात कुछ भी हो लेकिन अधिकारी की कुर्सी पर लगी सफ़ेद टॉवल को इससे कुछ लेना देना नही हैं वह तो अंग्रेजों के ज़माने से कुर्सी पर अपना कब्ज़ा जमाए हुए हैं रही बात आपकी तो सोशल मीडिया की गॉसिप से आप अब समझ ही गए होंगे की अधिकारीयों की कुर्सी पर सफ़ेद टावेल क्यों लगाई जाती है.

यह भी पढ़े : हाथ-पैरों में झनझनाहट : कभी-कभी हाथ-पैरों में हल्का सा करंट लगता है, ऐसे करें इस समस्या से छुटकारा Hands Legs Tingling

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

White Towel on Chair
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!