25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

मक्सी में दो पक्षों में हुआ विवाद अमजद की मौत 7 घायल 

शाजापुर भाजपा की सदस्यता अभियान से दो दिन पहले शुरू हुआ विवाद बुधवार रात को हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। नगरपति हनुमान मंदिर के पास पुराने थाने के सामने दोनों पक्ष में गाली-गलौज हुई और देखते ही देखते पथराव ...

Photo of author

आदित्य

मक्सी में दो पक्षों में हुआ विवाद अमजद की मौत 7 घायल 

शाजापुर भाजपा की सदस्यता अभियान से दो दिन पहले शुरू हुआ विवाद बुधवार रात को हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। नगरपति हनुमान मंदिर के पास पुराने थाने के सामने दोनों पक्ष में गाली-गलौज हुई और देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया। पथराव के दौरान ही फायरिंग भी की गई । इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हो गए हैं। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को इंदौर रैफर किया है। विवाद के बाद पुलिस ने मैदान संभाल लिया और शाजापुर जिले का फोर्स भेजा गया। मक्सी मे भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उज्जैन से भी पुलिस फोर्स बुलवाया गया है। इधर शाजापुर के जिला अस्पताल में भी भारी संख्या में घायलों के परिजनों की भीड़ जमा हो गई है। 

मक्सी में हुए विवाद में जमकर फायरिंग हुई। इस फायरिंग में एक की मौत हो गई और लोग 7 घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां उपचार के दौरान डॉक्टर ने अमजद (40) पिता मजीद खां को मृत घोषित कर दिया। जबकि भर्ती किए गए घायलों में जुनेद खां (45) पिता साबीर खां, इकबाल खां (48) पिता मुसव्वर खां, अल्ताफ (26) पिता साजिद और अबु अजहर (24) पिता शाबीर को इंदौर रैफर कर दिया गया। जबकि अरबाज पिता शकील, रेहान पिता इरशाद, लक्की पिता आरिफ का उपकार शाजापुर के जिला अस्पताल में चल रहा है।

error: NWSERVICES Content is protected !!