बुरहानपुर के सागफाटा रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर डेटोनेटर रखने वाले गैंगमैन साबिर 5 दिन की रिमांड पर  - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

बुरहानपुर के सागफाटा रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर डेटोनेटर रखने वाले गैंगमैन साबिर 5 दिन की रिमांड पर 

Sub Editor

बुरहानपुर के सागफाटा रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर डेटोनेटर रखने वाले गैंगमैन साबिर 5 दिन की रिमांड पर 
whatsapp

बुरहानपुर के सागफाटा रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर सिग्नल डिवाइस डेटोनेटर फोड़ने के आरोपी  गैंगमैन साबिर को आरपीएफ पुलिस ने  न्यायालय से दोबारा पांच दिन की रिमांड पर लिया। पहले तीन दिन की रिमांड मिली थी जो आज खत्म हो रही थी। आरपीएफ पुलिस को इस मामले पर आरोपी से और पूछताछ करनी है  इसलिए न्यायालय से दोबारा रिमांड मांगी गई ।

साबिर को आरपीएफ पुलिस ने खंडवा न्यायालय में  रेलवे मजिस्ट्रेट अभिषेक सोनी की कोर्ट में पेश किया। आरपीएफ पुलिस ने इस मामले पर आरोपी साबिर से अभी तक की पूछताछ के बारे में जानकारी दी और आगे और पूछताछ करने के लिए न्यायालय से अतिरिक्त रिमांड की मांग की । इसी आधार पर न्यायालय ने  साबिर को एक अक्टूबर तक 5 दिन की रिमांड पर  आरपीएफ पुलिस को  सौंप दिया। आरपीएफ पुलिस  ने  अभी तक साबिर से पूछताछ  से  क्या पता चला इस बारे में  मीडिया से कोई जानकारी  शेयर नहीं  की । 

बुरहानपुर के सागफाटा रेलवे पटरी पर 18 सितंबर को  रेलवे की  आपात परिस्थितियों में काम आने वाले डेटोनेटर फटने के मामले में  आर पी एफ पुलिस ने सागफाटा रेलवे स्टेशन के एक मेट साबिर को गिरफ्तार किया था । साबिर सागफाटा रेलवे स्टेशन पर ही पदस्थ है और पास ही डोंगरगांव के शासकीय रेल आवास में रहता है। आरपीएफ पुलिस ने अपराध क्रमांक 6 / 2024 3A RPUP एक्ट 1966 और 153 रेलवे एक्ट के तहत रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और यात्रियों की सुरक्षा के संबंध में साबिर पर अपराध दर्ज किया था । रेलवे सुरक्षा पुलिस ने इसे  न्यायालय में पेश कर 25 सितंबर तक रिमांड पर लिया था। आरपीएफ पुलिस ने आज उसका मेडिकल टेस्ट करने के बाद न्यायालय में पेश किया और दोबारा 5 दिन की  रिमांड पर लिया।

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने पहले ही यह बता दिया था कि रेलवे ट्रैक पर पटाखे जैसे फूटने वाली डिवाइस सिग्नल डेटोनेटर है जो रेलवे में आपात परिस्थितियों में काम आती है। यह सिग्नल डेटोनेटर  सागफाटा रेलवे स्टेशन  के ट्रैक पर बिना किसी औचित्य के क्यों रखे गए आर पी एफ पुलिस इसी मामले की जांच कर रही है।इसी जांच के दौरान पुलिस ने उसी स्टेशन के मुख्य गैंगमैन साबिर को गिरफ्तार किया है।

Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!