Payal Design 2023 : ठंड के सीएम के साथ-साथ मांगलिक कार्यक्रमों का सीजन भी आ जाता है और उत्तर भारत में अधिकतर शादियां कड़कती ठंड के बीच ही की जाती हैं। दिसंबर माह में होने वाली शादियों के लिए यदि आप कुछ पलों की लेटेस्ट डिजाइन की तलाश में है जिन्हें पहन करके आप फैशनेबल के साथ-साथ पारंपरिक भी दिखे तो आज हम आपके लिए पायल में कुछ लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए है।.

यूं तो मार्केट में ऐसी कई डिजाइन मौजूद है जो आपको अच्छी लग सकती हैं लेकिन जिन पायलों की डिजाइन की हम बात कर रहे हैं यह डिजाइन आपको पारंपरिक लोक के साथ-साथ लेटेस्ट लुक का टेस्ट देंगी। पायलों की इन लेटेस्ट डिजाइन को आप पहन करके खुद को काफी अच्छा फील महसूस करेंगे।

पायलों का सोलह सिंगार में अपना एक अलग स्थान है लेकिन अगर पायल की डिजाइन लेटेस्ट होने के साथ-साथ ट्रेडिशनल लुक भी थी तो कहने ही क्या है। पायल की इन डिजायनो की खास बात यह है कि इंतजार को आप यदि पारंपरिक कपड़ों के साथ-साथ वेस्टर्न क्लॉथ में भी पहनेगी तो आपको लोग देखते ही रह जाएंगे।
