विशाल नाम के छात्र एक मीडिया इंटरव्यू में जानकारी देते हुए बताया उन्होंने बीकॉम कंप्लीट करके मास्टर्स की डिग्री की पढ़ाई असम यूनिवर्सिटी में कर रहे हैं। विशाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया सिलचर में बनाया गया यह वीडियो जो कि रातों-रात जो डायलॉग पूरे 30 भर में फेमस हो गया है यह डायलॉग ना तो पहले से स्क्रिप्ट था और ना ही किसी का कॉपी किया हुआ है।
दरअसल कमरे में पानी भरने के बाद हम लोग जब पानी में उतरे तो ऐसे ही यह डायलॉग बरबस निकल गया। विशाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस डायलॉग के फेमस होने के बाद अब जब भी और रास्ते में निकलते हैं तो काफी ट्रोल किए जाते हैं। पहले तो लोग मुझे विशाल के नाम से पुकारा करते थे कि विशाल कहां जा रहे हो लेकिन अब बोलते हैं। हे प्रभु कहां जा रहे हो, प्रेमानंदी कहां जा रहे हो। यूनिवर्सिटी जाने के दौरान बस में जाते समय और आते समय अक्सर बस में बैठे हुए साथी गण यही कहते हैं कि एक बार वह डायलॉग बोलकर बता दो।