Payal design : पायल एक ऐसा गहना है जिसे हर महिला रोजमर्रा के जीवन में भी पहनती है लेकिन रोजमर्रा पहनी जाने वाली पायल यदि लेटेस्ट और ट्रेंडी हो तो फिर बात ही क्या। आज हम आपके लिए जोधपुरी पायलों की कुछ ऐसी लाइट वेट डिजाइन लेकर आए हैं जिन्हें आप घर में पहनने के साथ-साथ यदि अचानक कहीं आपको जाना पड़ गया तो आपको पायल बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह पायल आपको हर जगह फिट और हिट रखेगी। तो देर किस बात की आइए देखते हैं जोधपुरी पायलों की लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन जिसमें मीनाकारी ऐसी की गई है कि आप देखते ही दीवानी हो जाएंगी।
पायल की डिजाइन की खास बात यह है कि इसमें लाइट वेट होने की बावजूद भी मीनाकारी की गई है जोधपुरी पायलों की यह लेटेस्ट डिजाइन मार्केट में आसानी उपलब्ध नहीं है कि इसे आप अभी कहीं भी नहीं देख पाएंगे इस आर्टिकल में हमें इसे हजारों डिजाइनों के बाद इसे सिलेक्ट किया है। ताकि जब आप इन्हें पहने तो आप सबसे हटकर और सबसे जुदा दिखाई दे।
जोधपुरी पायलों की इस लेटेस्ट डिजाइन की एक खास बात यह है कि इसमें जो मीनाकारी की गई है। वह बहुत ही नायाब है और यदि आप इसे नाइट में पहनती हैं तो इसकी चमक किसी हीरे की चमक से कम कर दिखाई नहीं देती। मीनाकारी की चमक और घुंघरू की खनक आपको सबसे हटकर बना कर रख देगी।
तो यदि इस वेटिंग सीजन में आप कहीं जाने का प्लान कर रही हैं तो यकीन मानिए पायल की डिजाइन आपको इतनी सुंदर और लेटेस्ट लुक देगी कि जो भी आपको दिखेगा आपको देखा ही रह जाएगा। पायल की डिजाइन मार्केट में भी उपलब्ध नहीं है लेकिन यदि आप चाहे तो इसे इस आर्टिकल का स्क्रीनशॉट दिखा करके अपने नजदीकी शोरूम में ऑर्डर कर सकती हैं।