New Rajwadi Payal Design : फैशन की दुनिया में मचेगा तहलका आ गई रजवाड़ी पायल की नई डिजाइन
रजवाड़ी पायल तो आपने बहुत सी पहनी होगी लेकिन आज हम कुछ नए और लेटेस्ट लसन लेकर आपके लिए आए हैं तो आपके लिए पेश है रजवाड़ी फाइल का यह लेटेस्ट कलेक्शन।
New Rajwadi Payal Design : फ्रेंड्स आपकी लाइफ में पायल का एक अलग स्थान है। हमें बहुत अच्छे से मालूम है कि आप पायल को न सिर्फ एक ज्वेलरी आइटम के रूप में पहनती हैं बल्कि यह आपके सुहाग की निशानी भी है। फ्रेंड्स इसलिए आप जो पायल को परचेस करने के लिए जाती हैं तो आपका पायल के प्रति एक अलग ही अटैचमेंट होता है यह हमें बाखूबी पता है। हमें पता है कि आप जब कोई पायल की नई डिजाइन खरीदने जाती हैं तो आपके जीवन में दो-तीन ऐसी बातें होती हैं जो आप उसे पायल में चाहती हैं। पहले की पायल लेटेस्ट और ट्रेंडफुल हो। दूसरा यह किसी बैटिंग कार्यक्रम के दौरान आपकी सुंदरता में सबसे ज्यादा अच्छा लुक दे।
अतिश्री बात यह है कि यह लोंग लास्टिंग हो मजबूती बेमिसाल हो ताकि सालों साल तक यह आपकी वार्डरोब में बनी रहे। ऐसी ही लेटेस्ट और खास पायल जो आपकी तमाम जरूरत को पूरा करेगी आज हम रजवाड़ी पायलों की कुछ नई और लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं। जोना केवल आपको लेटेस्ट फैशन बनाए रखेगी बल्कि आपको शानदार और गुड लुक देने के साथ-साथ काफी मजबूत भी है।
यह भी पढ़ें : Craft Items for Kids : घर पर पड़े आइटम्स से बच्चों के लिए बनाए ये सुंदर खिलौने
शाही आभूषण के रूप में फेमस रजवाड़ी आभूषण एक समृद्ध और पारंपरिक शैली के आभूषण है जो राजस्थान की विरासत के रूप में देखे जाते हैं। रजवाड़ी आभूषण की जटिलता शिल्प कला और समृद्धि एक जीवंत आभूषण तैयार करते हैं। रजवाड़ी पायल भी अपनी भव्यता के लिए जानी जाती हैं। वैवाहिक सामानों के दौरान रजवाड़ी पायलों का एक अपना अलग ही महत्व है इस तरह की पायल आप वेडिंग सीजन में स्टाइल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : New Bajuband Design: ये लेटेस्ट बाजूबंद के डिजाइन आपकों देंगे परफेक्ट वाला लुक
ए लुक इंडियन की खास बात यह है यह काफी मजबूती के साथ-साथ यह आपकी सुंदरता में चार चाँद लगाने का काम करती हैं। यह रजवाड़ी पायल राजस्थान की फेमस पायलिया में से एक है। समय बिता गया लेकिन रजवाड़ी पलों का ट्रेन कभी खत्म नहीं हुआ। 17वीं शताब्दी से शुरू हुआ यह पैटर्न आज भी उतना ही लेटेस्ट और ट्रेंड में बना हुआ है।
यह भी पढ़ें : Designer Gold Manglsutra : गोल्ड मंगलसूत्र की एलिगेंट डिजाईन परफेक्ट लुक के लिए
Image credit : pinterest