Rangoli design for Holika Dahan : हर फेस्टिवल के लिए करें ट्राई अधिकतर आपने देखा होगा की फेस्टिवल आने के पहले हम कुछ नई तैयारी शुरू कर देते हैं जैसे रंगोली तो हम बनाते ही हैं लेकिन उसमें कुछ ऐसी सामग्री भी लगती है जिसे हम तुरंत उपलब्ध नहीं कर पाए तो हम पहले से ही जैसे रंगोली भरने के लिए और चम्मच रंगोली भरने की ऐसी बहुत सी सामग्री की खरीदी कर लेते हैं और अपने घर को हम रंगोली से हरा भरा कर देते है ।आज हम इस आर्टिकल में होलिका दहन के दौरान अपने घर आंगन को सजाने के लिए तीन रंगोली डिजाइनलेकर आए हैं जिन्हें बनाने के बाद में आपके घर की सुंदरता बढ़ जाएगी.
यह भी पढ़ें : holi special laddu gopal dress 2024 : होली के दौरान अपने लड्डू गोपाल को पहनाएँ यह शानदार ड्रेस डिजाइन
Flower rangoli designs
Flower rangoli designs: फ्लावर डिजाइन की रंगोली आप इस आर्टिकल के माध्यम से देख सकते हैं जो कि होलिका दहन के समय एक बेहतर रंगोली डिजाइन बनाकर हरा भरा त्योहार बना सकती है फ्लावर डिजाइन की रंगोली में फूल पत्तियां बनाकर एक बेहतर डिजाइन बनाई गई है जिसमें कई रंगों को मिलाकर इसका डेकोरेट किया गया है ऐसे फेस्टिवल में तो हम रंगोली तो बनते ही हैं लेकिन और हम पहले से ही घर की साफ सफाई करके एक खुशी का त्यौहार मनाते हैं जिसमें हम फूल पत्तियों से गेट की सजावट करके रंगोली बनाकर घर को अपने बेहतर बनाते हैं।
यह भी पढ़ें : Navratri Special Mangalsutra :क्या आपको चाहिए सबसे हटकर लुक स्टाइल करिए यह नवरात्रि स्पेशल मंगलसूत्र
Jalti hui rangoli designs
Jalti hui rangoli designs: जलती हुई होली रंगोली की डिजाइन आपको बेहद खूबसूरत लुक में आप देख सकती है कि होलिका दहन के बाद रंग होली खेली जाती हैं जिसमें हम पहले होली दहन की रंगोली बनाते हैं बाद में रंग भरी होली बनाते हैं और बच्चों के उत्साह के लिए हम उसमें कलर से डेकोरेट करके एक अच्छे प्रति छाया बनाकर अच्छा डिजाइन देते हैं जिससे आपके पड़ोस के लोगों की नजरे आपके रंगोली से हटे ना पाए और वे भी ऐसी रंगोली की डिजाइन की तलाश में लग जाए जो कि होली के लिए बेहतर साबित हो सकें।
यह भी पढ़ें : Holi Special Thandai :रंगों भरे त्योहार में घर पर बनाएं ठंडाई
Dholk rangoli design
Dholk rangoli design: ढोलक रंगोली डिजाइन आप देख सकती है और आप घर में इसी तरह की रंगोली में ढोलक डिजाइन बना सकती हैं ऐसी रंगोली जिससे यह पता चल रहा है कि यह होली की ही रंगोली है जिसे होलिका दहन के साथ ढोलक बना हुआ नजर आए उसमें हम झूम झूम कर नाचते गाते होली का त्यौहार मनाते हुए रंगोली में बने डिजाइन में नजर आ रहा है जिसमें यह पता हो रहा हैं की होली में लोग ढोलक नगाड़े बजाकर खूब धूमधाम से होली मनाते हैं और घर में रंग-बिरंगे रंगोली बनाकर खूब नाचते गाते हुए वीडियो शेयर करते हैं जिससे हमें यह पता होना चाहिए की होली कैसी मनाई जाती है ।
हमें उम्मीद है कि Rangoli design for Holika Dahan के आर्टिकल में हमने जो रंगोली डिजाइन आपको दिखाई है वह आपको बेहद ही पसंद आई होगी.यदि आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ में जरूर शेयर करें.और ऐसे ही लेटेस्ट आर्टिकल के लिए आप हमारे साथ लगातार बने रहे.
यह भी पढ़ें : Best Gold Mangalsutra Design : गोल्ड मंगलसूत्र की टॉप बेस्ट डिजाइन करें स्टाइल
Image credit : madhuris_rangoli_and_art/instagram , social media