Eid Leg Mehendi Design : स्टनिंग लुक पाने ईद में ट्राई करिए यह लेग मेहंदी डिजाइन
ईद के त्यौहार में शानदार और परफेक्ट लुक के लिए हम आपके लिए लेग मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं.
Eid Leg Mehendi Design : फ्रेंड्स रमजान के इस महीने के बाद में ईद आएगी और ईद में आपने अगर खुद को परफेक्ट स्टाइलिश लुक देने के लिए तैयारी करी हुई है.तो आपकी तैयारी में इजाफा करने के लिए हम आज लेग मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं.जो इस ईद के त्योहार के दौरान आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेगी.मेहंदी की डिजाइन की खास बात यह है कि इसे बहुत ही आप कम समय में पर्फेक्ट तरीके से लगा सकती हैं. मेहंदी की डिजाइन में आपको मिलेगा कि आपने बहुत ही कम समय में अपने पैरों को शानदार और परफेक्ट ब्राइडल लुक दे दिया है.इस लोक को क्रिएट करने के बाद में जब आप किसी के बीच में जाएंगे तो यकीन मानिए लोग आपके पैरों से नजरे नहीं हटा पाएंगे.तो लिए चलिए देखते हैं Eid Leg Mehendi Design जो इस ईद के त्यौहार में आपकी खूबसूरती में चार-चार लगा देगी.
Eid mehndi design
आपके पैरों में परफेक्ट और शानदार मेहंदी का डिजाइन बन जाए इसके लिए आपको सबसे पहले अपने पैरों को अच्छे तरीके से साफ करना पड़ेगा.साफ करने के बाद में अगर आप चाहे तो इसमें आप सरसों का तेल लगा सकती हैं या फिर बिना सरसों का तेल लगाए साफ सुथरे पैरों में मेहंदी को स्टाइल कर सकती हैं.मेहंदी कि ईस डिजाइन को आप देखिए यह आपके पैरों में शानदार कब लगेगी जब आप परफेक्ट आउटफिट के साथ में शानदार जूती अपने पैरों में डालेंगे.मेहंदी की डिजाइनों में बहुत ही शानदार तरीके से आपके फिंगर की ऊपर की डिजाइन और आपके अंकलेट्स स्टाइल में डिजाइन क्रिएट करने के तरीके बताए गए हैं.
परफेक्ट अंकलेट्स मेहंदी डिजाइन और परफेक्ट बिछिया मेहंदी डिजाइन के रूप में मेहंदी के डिजाइन काफी फेमस है.मेहंदी की चेन को लगाने के बाद में अगर आपके पैरों में पायल नहीं होगी या फिर आपके पैरों में बिछिया नहीं होगी तब भी आपके पर एक शानदार और परफेक्ट लुक देने के लिए तैयार हो जाएंगे.
Leg’s mehndi design
मेहंदी की डिजाइन को आपके पैरों के ज्वेलरी आइटम के रूप में क्रिएट करने की कोशिश की गई है.मेहंदी की डिजाइनों को जब अपने पैरों में आप क्रिएट करेंगे लेकिन मानिए एक परफेक्ट ज्वेलरी टाइप का पैटर्न आपके पैरों में बना हुआ दिखाई देगा.जो इस ईद के त्यौहार के दौरान बहुत ही परफेक्ट और शानदार लुक साबित होने वाला है.
Image credit :pinterest