PM Modi in Sagar : पीएम नरेन्द्र मोदी की आगामी 12 अगस्त को प्रस्तावित सागर यात्रा को लेकर शासन प्रशासन के द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं सागर में उनके दो कार्यक्रम लगभग तय हो गए हैं, प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में सुरक्षा के लिहाज से सागर जिले के अलावा प्रदेश और दूसरे प्रदेश से भी पुलिस फोर्स आ रही है सभा स्थल सहित अन्य जगहों पर 5000 से अधिक पुलिसकर्मी इसमें तैनात किए जाएंगे वही हर व्यक्ति की बारीकी से चेकिंग की जाएगी,
यह भी पढ़ें : सुपरवाइजर ने पकड़ी बिजली चोरी FIR दर्ज कराने का भय दिखा कर किया दुष्कर्म
सुरक्षा में किसी तरह की कमी ना रह जाए. इसके लिए 3 से 5 लेयर तक के सुरक्षा चक्र से होकर गुजारना पड़ेगा.सभा को लेकर प्रशासन के द्वारा बैठने, आने जाने ,पार्किंग स्थल सहित सुरक्षा के तमाम इंतजाम पर एसपी अभिषेक तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगभग 5000 पुलिसकर्मी तैनात किये जायेंगे हितग्राहियों को कार्यक्रम स्थल तक ले जाने के लिए लगभग 3000 वाहनों की व्यवस्था की गई है,ढाना में हवाई पट्टी के नजदीक बनाये गये पार्किंग स्थल पर 6000 वाहनों को खड़े करने का इंतजाम किया जायेगा। ढाना हवाई पट्टी पर आमसभा स्थल पर सवा लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. प्रधानमंत्री की सभा में कई केन्द्रीय मंत्री और राज्य सरकार के कई मंत्री शामिल होंगे
यह भी पढ़ें : सेप्टिक टैंक में गिरकर मासूम की दर्दनाक मौत उठी कार्यवाही की माँग
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अगस्त को विमान से दिल्ली से खजराहो आयेंगे, वहां से हैलीकाप्टर द्वारा ग्राम बड़तुमा में बनाये गये हैलीपेड पर पहुंचेंगे संत रविदास मंदिर के भूमिपूजन के बाद प्रधानमंत्री दोपहर 2:45 मिनिट पर ढाना स्थित हैलीपेड पर पहुंचेंगे
यह भी पढ़ें : बुल्डोजर बाबा के डर से छिपा UP का गैंगेस्टर MP के उमरिया से हुआ गिरफ्तार
सागर-पीएम की आगवानी करने नामित मंत्री