25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

अवध तिरहुत रेलवे स्टेशन की 80 साल पुरानी फ़ोटो वायरल जानिए तिरहुत रेलवे कंपनी के बारे में

यह फोटो काठगोदाम रेलवे स्टेशन की है. यहां तक ट्रेन से आते थे और उसके बाद तांगा से नैनीताल का सफ़र होता पर सब कोई नैनीताल जाता भी नहीं था .वह खास लोगों की जगह थी .यह फोटो करीब अस्सी ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

यह फोटो काठगोदाम रेलवे स्टेशन की है. यहां तक ट्रेन से आते थे और उसके बाद तांगा से नैनीताल का सफ़र होता पर सब कोई नैनीताल जाता भी नहीं था .वह खास लोगों की जगह थी .यह फोटो करीब अस्सी साल पहले की है तब यह अवध तिरहुत रेलवे का हिस्सा था.

आजादी से पहले रेल निजी हाथों में ही थी पर इसे कोई व्यवसायी नहीं बल्कि राजा महाराजा और नवाब ने अपने लिए चलाना शुरू किया था.

तिरहुत रेलवे उनमें से एक थी जिसे दरभंगा स्टेट चला रहा थी. 1874 में दरभंगा के महाराजा लक्ष्मीश्वर सिंह ने तिरहुत रेलवे की शुरूआत की थी. तिरहुत रेलवे कंपनी का सैलून मशहूर था .इसमें देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, प्रथम राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णनन, मदन मोहन मालवीय से लेकर तमाम बड़े नेताओं ने सफर किया था.

तिरहुत रेलवे कंपनी के पास बड़ी लाइन और छोटी लाइन के लिए कुल दो सैलून थे.इसमें चार डिब्बे थे. पहला डिब्बा बैठकखाना और बेडरूम था, दूसरा डिब्बा स्टॉफ़ के लिए, तीसरा डिब्बा पैंट्री और चौथा डिब्बा अतिथियों के लिए होता था.

Leave a Comment

error: NWSERVICES Content is protected !!