खजुराहो लोकसभा में फ़िल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन हो सकते हैं लोकसभा से उम्मीदवार सोशल मीडिया वायरल
जी हाँ, इस समय एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें मध्यप्रदेश के खजुराहो लोकसभा से समाजवादी पार्टी से फ़िल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन हो सकते हैं प्रत्याशी,
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर की गई पोस्ट में लिखा गया है
मध्यप्रदेश की खजुराहो लोकसभा से @samajwadiparty प्रत्याशी हो सकते है फिल्म अभिनेता @juniorbachchan जी रोमांचक सीट बनने वाली है #खजुराहो_लोकसभा अभी से जनता में उत्साह नजर आने लगा है कांग्रेस समाजवादी कार्यकर्ताओ में जान फूंक दी है पूरे देश की नजर होगी इस पर । @yadavakhilesh @ANI
खजुराहो लोकसभा में फ़िल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन हो सकते हैं लोकसभा से उम्मीदवार सोशल मीडिया वायरल
इसके साथ ही पोस्ट में समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव और जूनियर बच्चन के tags भी लगे हुए देखे जा सकते हैं।
हालांकि अभी भी कोई आधिकारिक बयान समाजवादी पार्टी के द्वारा इस मामले में नहीं आए हैं देखने वाली बातें होगी कि अगर यह पोस्ट वास्तव में सच है। तो लोकसभा सीट पर पूरे मध्य प्रदेश की नजरे टिक जाएगी।
गौरतलब है कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जुराहो सीट पर एक बार फिर मध्य प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा पर विश्वास जताया है।
मध्यप्रदेश की खजुराहो लोकसभा से @samajwadiparty प्रत्याशी हो सकते है फिल्म अभिनेता @juniorbachchan जी रोमांचक सीट बनने वाली है #खजुराहो_लोकसभा अभी से जनता में उत्साह नजर आने लगा है कांग्रेस समाजवादी कार्यकर्ताओ में जान फूंक दी है पूरे देश की नजर होगी इस पर । @yadavakhilesh @ANI pic.twitter.com/tIJQ3g033A
— Kamlesh Yadav (@Kamlesh14401123) March 12, 2024