25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

उफनती नदी में मौत की छलांग लगाते हुए युवक का वीडियो हुआ वायरल

नदी नाले उफान हो ,पहाड़ो से पानी गिरता हो यानि झरने में नहाने एक अलग अंदाज होता है । लेकिन यह सब दुर्घटनाओं का सबक भी बन जाता है । जब मप्र की जीवन दायनी नदी नर्मदा उफान पर हो ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

नदी नाले उफान हो ,पहाड़ो से पानी गिरता हो यानि झरने में नहाने एक अलग अंदाज होता है । लेकिन यह सब दुर्घटनाओं का सबक भी बन जाता है । जब मप्र की जीवन दायनी नदी नर्मदा उफान पर हो बही 30 फिट ऊंचाई से 20 फिट गहरे पानी मे छलांग लगाई जाए । यह किसी घटना को न्योता देना है न कि एन्जॉय करना । ऐसें जिले के नर्मदा घाट बोरास में उफनती नर्मदा नदी में लगाई जा रही है युवाओ द्वारा मौत की छलांग ।

यह भी पढ़ें : अगस्त माह में आकाश में दिखेगें खगोलीय घटनाओं के ये 3 अद्भुद नज़ारे नोट कर लीजिए ये तारीखें

भारी बारिश के चलते इन दिनों नदी नाले उफान पर हैं वही उफनते हुए नदी नालों में लोग एंजॉय करते हैं वही रायसेन जिले के उदयपुरा तहसील के नर्मदा घाट बोरास में श्री राम जानकी मंदिर की तीसरी मंजिल से यानी 30 फीट ऊंचाई से युवाओं को छलांग लगाते हुए देखा गया है । छलांग लगाते हुए एक्सक्लूसिव वीडियो को खबरीलाल के द्वारा रिकॉर्ड किया गया है ।

https://twitter.com/khabarilalg/status/1688417261298786304?t=XQhM8XzWawFWvNFLOMsz_A&s=1

यह भी पढ़ें :  कोचिंग से लौटते छात्र की अज्ञात आरोपियों ने की पिटाई Vedio वायरल

बही नर्मदा नदी के पुल पर 5 फिट पानी है जहाँ होमगार्ड लगी हुई है ।एक बातचीत में बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है । यह वीडियो दिखाना हमारा मकसद कोई दो बारा गलती न करे जांन  जोखिम के एन्जॉय न करे । घर पर भाई ,बहन,माता पिता पत्नी ,बच्चे आपका इंतजार कर रहे होते है ।

यह भी पढ़ें : फर्जी डिग्री बनाकर सरकारी अस्पताल में झोलाछाप बन गया डॉक्टर शिव सेना ने उठाई आवाज

रायसेन व्यूरो 

error: NWSERVICES Content is protected !!