राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर रविवार की रात 8:00 चपहा कॉलोनी के पास बाइक में सवार दो युवक सड़क पर बैठे आवारा पशु से टकरा गए घटना इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक के सर से रक्त स्राव होने लगा कोई दूसरा युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया, घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई वहीं मौके पर मौजूद स्थानीय जनों के द्वारा अपने निजी वाहन में ही बैठकर दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय उमरिया भेजा गया।
यह भी पढ़ें : नर्मदा एक्सप्रेस सहित दर्जनों ट्रेनें एक सप्ताह तक रहेंगी रद्द बताया गया ये बड़ा कारण
जिला मुख्यालय उमरिया में शाम होते ही सड़कों पर आवारा पशुओं का जमघट लगने लगता है और यही नहीं दिनभर भी यदा-कदा आवारा पशु सड़क पर टहलते हुए देखे जा सकते हैं। लेकिन रात में यही सड़क पर बैठे हुए पशु लोगों की मौत का कारण बनते हैं ऐसा कोई दिन नहीं होगा जब आवारा पशुओं से रात में टकराकर कोई छुटपुट घटना ना हुई हो। जिले के नौरोजाबाद में मौजूद इकलौते काऊ कैचर के माध्यम से यदा कदा जिला मुख्यालय में आवारा पशुओं को पड़कर इति श्री कर ली जाती है लेकिन प्रभावी कार्रवाई न होने के कारण यह समस्या दिन-दिन विकराल रूप धारण करते जा रही है।
यह भी पढ़ें : अब 450 में मिलेगा सिलेंडर रक्षाबंधन में सीएम शिवराज ने लाडली बहनों के लिए खोला खजाना पढ़िए और क्या हुई घोषणा
मिली जानकारी के अनुसार गंभीर रूप से घायल संजय यादव पिता कन्छेदी यादव उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम सेमरिया का प्राथमिक इलाज जिला चिकित्सालय उमरिया में होने के उपरांत मेडिकल कॉलेज जबलपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।वहीं ओमकार विश्वकर्मा पिता महेश विश्वकर्मा उम्र 25 वर्ष ददरी निवासी का इलाज उमरिया जिला चिकित्सालय में ही चल रहा है।
यह भी पढ़ें : मृत महिला को पुनः जिन्दा करने की जिद पर गाँव के तथाकथित पंडा को गाँववालों ने मार-मार कर किया अधमरा