Shakti Pumps News: मोटर निर्माता कंपनी शक्ति पंप्स को रु. 149.71 करोड़ का ठेका मिला है। कंपनी की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि सरकारी योजना के प्रावधान ‘सी’ के तहत यह पहला अनुबंध है. इस समझौते के तहत कंपनी को अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एवीवीएनएल) से रु. 149.71 करोड़ का कॉमर्शियल कॉन्ट्रैक्ट मिला है. आपको बता दें कि पीएम-कुसुम के जरिए सरकार किसानों को सोलर पंप लगाने की सुविधा दे रही है, ताकि किसान सौर ऊर्जा का इस्तेमाल कर कम लागत में अच्छी फसल उगा सकें.
149.71 करोड़ रुपए का मिला ठेका
केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधान मंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा और उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम) योजना के तहत, शक्ति पंपों को रु। 149.71 करोड़ का ठेका मिला है। कंपनी का कहना है कि उसे सरकारी योजना के प्रावधान ‘सी’ के तहत पहला ठेका मिला है। शक्ति पम्प्स के अध्यक्ष दिनेश पाटीदार ने कहा कि यह ठेका मिलने से देश के अन्नदाता ऊर्जा प्रदाता में तब्दील हो गये हैं।
बिजली बेचकर किसान कर सकेंगे मोटी कमाई
बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) का वार्षिक ऊर्जा बिल रु. पांच साल में 2 लाख तक की बचत करके उनके रु. पंप सेट की लागत 10 लाख रुपये प्रतिपूर्ति की जाएगी, जबकि किसानों को रुपये का भुगतान करना होगा। 50,000 और पांच साल में रु. 2.5 लाख तक होगी कमाई. अतिरिक्त बिजली बेचने के वर्ष।
जानिए क्या है PM-KUSUM योजना?
2019 में शुरू की गई इस योजना के तहत सरकार किसानों को सोलर पंप लगाने की सुविधा दे रही है, ताकि किसान सौर ऊर्जा का इस्तेमाल कर कम लागत में अच्छी फसल उगा सकें। आपको बता दें कि इस योजना के जरिए किसानों को सोलर पंप लगाने पर 90 फीसदी तक सब्सिडी दी जाती है. इस योजना की मदद से किसानों को अपनी आय बढ़ाने में भी मदद मिलती है।