संभाग स्तरीय शालेय बॉक्सिंग प्रतियोगिता सिंगरौली जिले के देवसर में दिनांक 4 से 5 दिसंबर तक आयोजित की गई, जिसमें सिंगरौली जिले के बॉक्सरो ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 8 गोल्ड मेडल जीत कर संपूर्ण जिले को गौरवान्वित किया है।
आपको बता दें कि सिंगरौली जिले में सभी बॉक्सर ग्रामीण अंचल में संचालित प्राइवेट विद्यालय ग्लोरियस पब्लिक स्कूल के हैं और सिंगरौली जिले का एकमात्र ऐसे विद्यालय है जहां पर सभी छात्रों को मार्शल आर्ट एवं बॉक्सिंग के नियमित प्रशिक्षण दिया जाता है और उसी का परिणाम है कि सभी बॉक्सरों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

सब जूनियर वर्ग बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पहली बार सिंगरौली जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए जिले के बॉक्सर रोहित कुमार यादव (30केजी), कार्तिक नामदेव (32केजी), अनुराग सेन (34केजी), आयुष साहू (36केजी), अर्सलान मोहम्मद (38केजी) सक्षम दुबे (46केजी ) शिवम गुप्ता (48केजी), अमित साहू (50केजी), में गोल्ड मेडल जीता तथा दीपक साहू(40केजी), आलोक गुप्ता(42केजी) तथा राज तिवारी(44केजी), में सिल्वर मेडल जीत कर संपूर्ण जिले में अपना परचम लहराया है।
छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सिंगरौली जिले के जिला शिक्षा अधिकारी एस बी सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी लक्ष्मीकांत दुबे, बी के तिवारी जी विद्यालय के प्राचार्य आदित्थान राजन, विद्यालय के संचालक आर पी विश्वकर्मा सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर शुभकामनाएं दी गई।
Article By : Dharmendra Sahu