रात 3 बजे औचक निरिक्षण में थाना पहुँच गए पुलिस अधीक्षक लगा दी क्लास - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

रात 3 बजे औचक निरिक्षण में थाना पहुँच गए पुलिस अधीक्षक लगा दी क्लास

Editor

whatsapp

धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह अचानक रात 3:00 बजे  थानों केऔचक निरीक्षण के लिए सरदारपुर व टांडा थाने पर पहुंचे  इस दौरान फोरलेन मार्ग से गुजरते समय डायल 100 सहित पुलिस मोबाइल वाहन भी सतत पेट्रोलिंग करते हुए नजर आई औचक निरीक्षण की शुरुआत पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिंह ने सरदारपुर थाने से पुलिस कप्तान के रात्रि में औचक निरीक्षण से स्टाफ आश्चर्य चकित नजर आया.

surprise inspection of sp dhar

 यहां पर पुलिस कप्तान ने थाना प्रभारी से विस्तृत जानकारी अपराधों के संबंध में  ली वहीं महिला डेस्क का भी निरीक्षण किया थाना प्रभारी को रात्रि गस्त पर फोकस रखने के निर्देश दिए ताकि लूट डकैती जैसे प्रकरणों की सूचना पर तुरंत कार्रवाई पुलिस के द्वारा की जा सके वही टांडा में पुलिस कप्तान ने पुलिस टीम के द्वारा बेहतर कार्य करने पर उन्हें शाबाशी दी और पेंडेंसी निपटने के निर्देश दिए।

surprise inspection of sp dhar
Featured News धार
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!