Katni Crime News : दुष्कर्म के मामले में 5 माह से फरार आरोपी इंदौर से हुआ गिरफ्तार
376 के फरार आरोपी को बरही पुलिस ने इंदौर से किया गिरफ्तार,पांच माह से फरार चल रहा था आरोपी, पुलिस कर रही थी तलाश
Katni Crime News : पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी बिजराघवगढ़ के.पी. सिंह के सुपरविजन में,थाना प्रभारी बरही अरविंद चौबे द्वारा अपराध क्रमांक 491 / 23 धारा 376 के लगभग 05 माह से अधिक समय से फरार चल रहे आरोपी चंदन जायसवाल पिता शिवनंदन जायसवाल उम्र 27 वर्ष निवासी करौंदी,थाना बरही को पकड़ने में सफलता हासिल किया है।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर टीम गठित कर इंदौर रवाना किया गया था। एस.आई.विनोद कान्त सिंह, प्रधान आरक्षक आकेश तिवारी एवं साइबर सेल से प्रधान आरक्षक प्रशांत की तीन ने मशक्कत के बाद शामिल आरोपी को इंदौर के भवरकुंआ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर थाना बरही लाकर, दिनांक 06/01/24 को न्यायालय पेश किया गया ।
कटनी पुलिस की अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी
Article / नीरज तिवारी